News Room Post

Sonam Kapoor: ऋषि सुनक के न्योते पर आईं सोनम कपूर, ब्रिटिश पीएम के समारोह में किया भारत को रिप्रेजेंट

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फैशन डीवा कही जाने वाली सोनम कपूर भले ही इन दिनों पर्दे से दूर हो लेकिन एक्ट्रेस लाइमलाइट में बरकरार रहती हैं। ऐसे में हम सोनम के फैंस के लिए एक्साइटेड कर देने वाली खबर लेकर आए हैं। जी हां, फिल्म जगत की फैशन आइकॉन सोनम कपूर को भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने न्योता भेजा है। जैसा कि आप जानते हैं सोनम इन दिनों पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं। ऐसे में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भारत-यूके वीक सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस सोनम कपूर को न्योता भेजा। सोनम पीएम के न्योते को स्वीकार करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस भव्य समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करती आईं।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के न्योते पर सोनम डिजाइनर रोहित बाल की खूबसूरत साड़ी पहन कर पहुंची। सोनम ने ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी के साथ लॉन्ग व्हाइट कोर्ट पेयर किया था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं। इसके साथ ही खुले बाल, रेड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वैलरी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया।

आपको बता दें कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में होने वाला ये कार्यक्रम ग्लोबल फॉर्म के खास प्रोग्राम यूके-इंडिया वीक का हिस्सा है। 26 से 30 जून तक ये प्रोग्राम आयोजित किया गया है। सोनम बुधवार को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। इस दौरान सोनम ने इंडियन आर्ट एंड कल्चर के ऊपर बात की और भारतीय कल्चर को रिप्रेजेंट किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को इससे पहले किंग्स चार्ल्स ।।। की ताजपोशी के समारोह के लिए भी निमंत्रण भेजा गया था। सोनम को किंग्स चार्ल्स ।।। की ताजपोशी के दौरान होने वाले संगीत कार्यक्रम के लिए इंविटेशन भेजा गया था। आपको बता दें कि एक्ट्रेस पीएम ऋषि सुनक के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित आधिकारिक आवास पर होने वाले रिसेप्शन में भी नजर आएंगी।

Exit mobile version