News Room Post

Sonu Sood: सोनू सूद ने डॉक्टर्स से पूछे ऐसे तीन सवाल, जिनका सोशल मीडिया लोग कर रहे हैं भरपूर समर्थन

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए उम्मीद बनकर सामने आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपने एक ट्वीट में डॉक्टरों से ऐसे तीन सवाल पूछे हैं, जिनका लोग काफी समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद के सवालों को लोग सही ठहरा रहे हैं। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘एक सिंपल सवाल है, जब सबको पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं है तो डॉक्टर्स क्यों लोगों को इसे लगाने की सलाह दे रहा हैं? जब अस्पतालों को यह दवा नहीं मिल पा रही हैं तो एक आम आदमी को ये कहां से मिलेगी? लोगों को बचाने के लिए कोई और दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्या?’ उनके इन तीन सवालों पर लोग अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि, सोनू सूद सही कह रहे हैं आप।

सोनू सूद के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया में कह रहे हैं कि, ये सवाल बिलकुल सही हैं। वहीं कुछ इसे डॉक्टर्स की मिलीभगत बता रहे हैं ताकि कालाबजारी हो सके। बता दें कि सोनू सूद के ट्वीट पर यूजर्स ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं सोनू सूद जिस तरह से कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं, उसपर ओडिशा के गंजम जिले के DM उनकी मदद पर सवाल भी खड़े कर चुके हैं।

दरअसल, ब्रह्मपुर में सोनू की ओर से एक पेशेंट को बेड अरेंज कराया गया था, जिसकी जानकारी सोनू ने सूद अपने एक ट्विटर के जरिए दी थी। इसी पर डीएम की ओर से सोमवार को एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया, ‘सोनू सूद द्वारा हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया और वह जिस पेशेंट को बेड दिलाने की बात कह रहे हैं वह होम आइसोलेशन में है और उनकी हालत स्थिर है। मरीज को बेड की कोई समस्या नहीं हुई है।’ डीएम के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पेशेंट की ओर से व्हास्टऐप पर की गई बातों का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।

देखिए सोनू सूद के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह से रिप्लाई किए…

Exit mobile version