News Room Post

Sonu Sood Video: शर्टलेस होकर बीच पर एक्सरसाइज करते दिखे सोनू सूद, यूजर्स बता रहे ‘रियल लाइफ हीरो’

Sonu Sood Video

नई दिल्ली। सोनू सूद बॉलीवुड एक्टर तो हैं ही साथ ही अपनी दरियादिली के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। कोरोना काल वो वक्त था जब अपने भी अपनों का सहारा नहीं बन रहे थे तब सोनू सूद ने बड़ी संख्या में लोगों की मदद की। काम के लिए दूसरे शहरों में आए लोगों को उनके घर पहुंचाया। गाड़ियों और खाने के साथ ही लोगों की हर जरूरत को पूरा किया। यही वजह है कि लोग उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहते हैं। बात एक्टर के चाहने वालों की करें तो सोशल मीडिया पर एक्टर के काफी फॉलोअर्स हैं। एक्टर भी अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर कर फैंस को अपना अपडेट देते रहते हैं। अब इस बीच एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है।

क्या है वायरल वीडियो में…

एक्टर सोनू सूद ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें एक्साइज करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक्टर शर्टलेस होकर खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग एक्सरसाइज कर रहे हैं। Miami बीच पर एक्टर खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने ‘Miami’ भी लिखा है साथ ही एक्सरसाइज करने वाली इमोजी भी लगाई है। अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर के इस वीडियो को देख उनपर प्यार बरसा रहे हैं। एक तरफ जहां लड़के एक्टर की बॉडी को देख उन्हें फिटनेस फ्रीक बता रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ लड़कियां कमेंट में दिल और फायर वाली इमोजी शेयर कर रही हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर सोनू सूद ने पंजाब में नशे के बढ़ते जाल को लेकर दुख जताते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्टर ने पंजाब के अपील की कि वो नशे के खिलाफ चलाई जा रही अपनी सरकार और पुलिस की मुहिम का समर्थन करें। सोनू सूद के इस वीडियो पर डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए उनका धन्यवाद भी अदा किया है।

Exit mobile version