News Room Post

किसान की बेटियों को हल चलाते देख सोनू सूद ने उठाया ऐसा कदम कि अब हर कोई कर रहा है तारीफ!

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जा रहा है। जब से कोरोना और लॉकडाउन लगा है तब से अब तक सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में एक किसान परिवार की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उसकी दो बेटियां खेत की जुताई करती नजर आ रही हैं। अब इस किसान परिवार की मदद के लिए सोनू सूद आगे आये हैं।

दरअसल, तस्वीरों में दिख रही लड़कियां आंध्र प्रदेश के चित्तूर की हैं। इन लड़कियों के पिता चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना वायरस से बने हालात के बीच वह बेरोजगार हो गए। इसके बाद उन्होंने एक छोटे से खेत में फसल उगाने का फैसला किया, लेकिन उनके पास कोई और संसाधन नहीं था। दोनों बेटियों ने पढ़ना लिखना छोड़ पिता की मदद करने का फैसला किया। वेनेला और चंदना ने परिवार की मदद करते हुए खेतों में काम करना शुरू कर दिया। खेत की जुताई के लिए कोई और साधन नहीं था, तो दोनों ने हाथों से ही हल जोतना शुरू कर दिया।

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो सोनू सूद तक पहुंची, सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया था और कुछ ही घंटो में उन्होंने इस परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सोनू के इस कदम की खूब सराहना की।

बता दें कि सोनू ने वीडियो को देखने के बाद रविवार को किसान के परिवार की मदद करने का फैसला किया और उसको दो बैल देने की बात कही है। लेकिन उन्होंने बैल की जगह ट्रेक्टर भिजवा दिया।

Exit mobile version