नई दिल्ली। ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों बेहद इमोशनल ड्रामा चल रहा है जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आपने देखा कि कैसे अभीरा अपना खून देकर माधव की जान बचा लेती है। इसके बाद विद्या को भी अपनी गलतियों का एहसास हो जाता है और वो माधव और अभीरा के साथ आउटहाउस में रहने का फैसला लेती है। इतना ही नहीं विद्या अभीरा से माफ़ी भी मांगती है। लेकिन अब जल्द ही अभीरा की जिंदगी में एक और भूचाल आने वाला है। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक के बारे में…
अभीरा के सामने आएगा उसके परिवार का सच:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट प्रोमो में आपने देखा कि अक्षरा की बरसी पर अभीरा मंदिर पहुंचती है जहां वो अपने माता-पिता का नाम तो पंडित जी को बता देती है लेकिन अपने नाना का नाम नहीं बता पाती है। इसके बाद पंडित जी पूछते हैं तुम्हारे साथ कोई नहीं आया तुम अकेली हो क्या? इतने में अरमान की एंट्री होती है। अरमान कहता है कि अभीरा अकेली नहीं है वो उसके साथ है।
इसके बाद अभीरा और अरमान मिलकर मंदिर में गरीबों को खाना खिला रहे होते हैं कि तभी वहां मनीष आता है। अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा और मनीष को एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई पता चल जाएगी। मनीष को पता चल जाएगा कि अभीरा अक्षरा की बेटी है, जबकि अभीरा को भी उसके पूरे परिवार का पता चल जाएगा।
यही नहीं सारी सच्चाई सामने आने के बाद अरमान अभीरा का साथ देता हुआ नजर आएगा। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि अभीरा की सच्चाई सामने आने के बाद मनीष और रूही का रिएक्शन कैसा होगा!