News Room Post

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से सौंदर्या शर्मा हुई आउट, अर्चना को विनर बनते देखना चाहती है एक्ट्रेस

Bigg Boss 16: सलमान खान ने बाकी सारे सेव सदस्य निमृत, शिव, स्टैन, प्रियंका, अर्चना, सुंबुल को तीन नॉमिनेट सदस्य टीना, शालीन और सौंदर्या में किसी एक जिनका घर में सबसे कम योगदान है उनका नाम लेना था जिसमें निमृत, अर्चना और सुंबुल को छोड़कर बाकी सब ने सौंदर्या का नाम लिया लेकिन बाद में सबने सहमती जताई और सौंदर्या का नाम लेकर उन्हें घर से बेघर किया।

नई दिल्ली। बिग बॉस में जहां एक तरफ सौंदर्या शर्मा शो से बाहर आ गई है उनके जाने के बाद ऑडियन्स दो गुट में बट गई है। जहां एक तरफ ऑडियन्स का कहना है कि सौंदर्या का बिग बॉस के घर में बिल्कुल भी योगदान नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ ऑडियन्स का कहना है कि उसने हर टास्क को पूरे दिल से पूरा किया अपने लिए हमेशा स्टैंड लिया। हालांकि, सलमान खान ने बाकी सारे सेव सदस्य निमृत, शिव, स्टैन, प्रियंका, अर्चना, सुंबुल को तीन नॉमिनेट सदस्य टीना, शालीन और सौंदर्या में किसी एक जिनका घर में सबसे कम योगदान है उनका नाम लेना था जिसमें निमृत, अर्चना और सुंबुल को छोड़कर बाकी सब ने सौंदर्या का नाम लिया लेकिन बाद में सबने सहमती जताई और सौंदर्या का नाम लेकर उन्हें घर से बेघर किया।

सौंदर्या शर्मा शो से हुई आउट

सौंदर्या शर्मा घर से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि मैं चाहती हूं कि अर्चना शो जीते। साथ ही उन्होंने बाकी घर वालों पर भी अपनी टिप्पणी दी उन्होंने कहा कि मैं तो हमेशा चाहूंगी कि मेरी जो दोस्त हो वहीं विनर बने। और मैं चाहती हूं कि अर्चना विनर बने या फिर निमृत हो या फिर सुंबुल हो, कोई भी जो डिसर्व करता हो वही बिग बॉस का विनर बने। हालांकि सौंदर्या के घर के बाहर जाने की बात करें तो बिग बॉस के पिछले सीजन की विनर गौहर खान, काम्या पंजाबी, देवोलिना भट्टाचार्या को लगता है कि उनका यह डिसीजन बहुत गलत था कि अगर टीना और शालीन प्यार का एंगल खेल रहे है तो वह शो में बने रहने के लिए ठीक है।

पूरी ईमानदारी से घर में खेला गेम

वहीं सौंदर्या शर्मा ने आगे कहा कि वह हमेशा सच का साथ देती थी उन्होंने हमेशा से अपने लिए और अपने मुद्दों पर आवाज भी उठाई लेकिन उनसे झूठ की लड़ाई नहीं हो पाती थी उन्होंने कहा कि वह इतने दिन शो में रही उन्होंने पूरी सच्चाई के साथ बिग बॉस हाउस में खेला।

Exit mobile version