News Room Post

South Actor Vijayakanth Dies: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जिन्हें अपनी एक्टिंग के बलबूते पर मिला “क्रांतिकारी” टाइटल

नई दिल्ली। डीएमडीके प्रमुख और साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है। एक्टर और राजनेता काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक्टर का पहले कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीते काफी दिनों से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे  लेकिन आज उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। इस बात की आधिकारिक पुष्टि एक्टर की राजनीतिक पार्टी ने की है। एक्टर के राजनीति के करियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन उनका फिल्मी करियर कैसा था, ये हम आपको बताते हैं।

कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत

कैप्टन विजयकांत साल 1979 से 2010 तक तमिल सिनेमा में सक्रिय रहे और उन्होंने साउथ में अपना खूब नाम कमाया। उनका जन्म  25 अगस्त, 1954 को चेन्नई में हुआ था।उन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। 154 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपर हिट फिल्में दी। उन्होंने सिर्फ तमिल फिल्मों में ही नहीं बल्कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम भाषी फिल्मों में काम किया। हालांकि Sattam Oru Iruttarai फिल्म ने एक्टर की जिंदगी में रातों-रात चांद लगा दिए। फिल्म की कहानी और एक्टर की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। इसके अलावा एक्टर को Amman Kovil Kizhakale फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। ये पहली फिल्म नहीं है, इसके अलावा कई फिल्मों के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।


एक्टर को मिला था अनोखा टाइटल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की एक्टिंग इतनी ज्यादा पसंद की जाती थी कि उन्हें प्यार से लोग पुरैची कलिंगर बुलाते थे। पुरैची कलिंगर का मतलब है क्रांतिकारी कलाकार। इतना ही नहीं कैप्टन की उपाधि भी उन्हें अपने दोस्तों की वजह से मिली थी।  एक्टर ने AJENDRA (2004), SENDHOORAPANDI (1993),DHARMA DEVATHAI (1986),KOIL KAALAI (1993), SENDHOORA POOVE (1988),VAANATHAIPPOLA (2000),PERIYA MARUDHU (1994),RAJADURAI (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Exit mobile version