नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की फ़िल्म ‘ख़ुशी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। फ़िल्म में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि इन दिनों सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है। उन्हों कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वो एक्टिंग से 6 महीने का ब्रेक ले रही हैं लेकिन अब मीडिया में सामंथा को लेकर एक चर्चा ज़ोर-शोर से चल रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। जी हां, सामंथा जल्द ही पॉलिटिक्स जॉइन कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि सामंथा के पॉलिटिक्स जॉइन करने की गपशप आख़िर क्यों हो रही है!
सामंथा रूथ प्रभु ने इन दिनों हेल्थ कारणों से अपनी एक्टिंग से ब्रेक लिया है। एक्ट्रेस ने सिटाडेल की शूटिंग के बाद ये घोषणा की थी। पिछले साल एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई है। इस वजह से उन्हें कई तरह की तकलीफ़ों से गुजरना पड़ रहा रहा है। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर हेल्थ पर ध्यान देने का फ़ैसला किया था।
अब सामंथा को लेकर ख़बर है कि वो राजीनीति में कदम रखने वाली हैं। ‘न्यूज़ 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक़ सामंथा पॉलिटिक्स में आने के लिए बिलकुल तैयार हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ब्रेक से वापस लौटने के बाद सामंथा राजनीति में आ सकती हैं।
आपको बता दें कि, सामंथा ने हमेशा किसानों के हक़ की बात की है। वो पहले भी तेलांगना के लोगों और किसानों को सपोर्ट करती नज़र आई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस राज्य की हैंडलूम कपड़ों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रूथ, के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) का दामन थाम सकती हैं।