नई दिल्ली। साउथ के फेमस फिल्ममेकर एटली के घर खुशियां आई है। दरअसल, एटली की वाइफ प्रिया ने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर खुद डायरेक्टर एटली ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया और उन्होंने बताया कि उनके घर पर एक नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है। बता दें साउथ के टॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल एटली बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी वो काफी चर्चा में रहते हैं। अब अपने घर में बेटे के जन्म के बाद उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
एक दिन पहले मंगलवार को जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में वो और उनकी पत्नी प्रिया बेड पर लेटे हुए नजर आ रही थी। दोनों के हाथ में छोटे बच्चे का जूता है और तस्वीर के साइड में लिखा हुआ है ‘it’s a baby boy’ यानी की उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए डायरेक्टर एटली ने कैप्शन में लिखा है। लोग सही थे दुनिया में सबसे ज्यादा किसी चीज की खुशी होती है तो वो पैरंट्स बनने की है। हमारी जिंदगी का नया पैरंटहुड और एक्साइटिंग एडवेंचर आज से शुरू हो रहा है जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं और सभी का आभारी हूं।
आपको बता दें, इस साल 2 जून 2023 को साउथ के ये मशहूर डायरेक्टर एटली अपनी फिल्म जवान लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान भी रिलीज हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना होगा कि शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान क्या पठान की तरह लोगों का दिल जीतने में सफल हो पाती है या नहीं…