News Room Post

Bollywood VS Tollywood: साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड से कहीं ज्यादा बेहतर, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बताई बॉलीवुड में कमी, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। साउथ और हिंदी सिनेमा, दोनों में काम कर चुकी एक्ट्रेस  काजल अग्रवाल फिलहाल अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही है लेकिन अब लगता है कि उनका हालिया बयान एक बार फिर हिंदी सिनेमा और दक्षिण सिनेमा में जंग शुरू करा सकता है। काजल ने कई मायनों में दक्षिण सिनेमा को हिंदी सिनेमा से बेहतर बताया है। इससे पहले सुदीप किच्चा और अजय देवगन दोनों हिंदी भाषा को लेकर भिड़ गए थे,लेकिन अब लगता है कि दोबारा बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री शुरू हो सकता है। तो चलिए जानते है कि काजल अग्रवाल ने क्या कहा।

बॉलीवुड में कई चीजों की कमी

हाल ही में काजल अग्रवाल को एक समिट में देखा गया। जहां उन्होंने बताया कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री कितनी अलग है। एक्ट्रेस ने कहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से हर कोई अपनी शुरुआत करना चाहता है क्योंकि हिंदी भाषा देशव्यापी है लेकिन इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री बेहद अनुकूल इंडस्ट्री है। उन्होंने आगे कहा कि साउथ इंडस्ट्री में शानदार तकनीशियन,  निर्देशक और भूतपूर्व सामग्री है। साउथ सभी भाषाओं से बना रहा है जो अभूतपूर्व  है। बॉलीवुड की कमी पर बात करते हुए काजल ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसी भाषा में फिल्म देखकर हम बड़े हुए हैं लेकिन यहां नैतिकता, अच्छे मूल्यों, अनुशासन और  ईको-सिस्टम की कमी है।ये सारी चीजों आपको साउथ में आसानी से देखने को मिल जाएगी।

सोशल मीडिया पर छाया एक्ट्रेस का बयान

काजल का बयान सामने आते ही छा गया है। हर कोई बयान पर अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहा है। कुछ लोगों को कहना है  कि बॉलीवुड बेहतर है तो कुछ साउथ तो बेहतर बता रहे हैं। गौरतलब है कि फिलहाल काजल अपनी फैमिली को टाइम दे रही हैं। साल 2022 में उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने 30 अक्टूबर, 2020 व्यवसायी गौतम किचलू के साथ शादी की थी।

 

Exit mobile version