News Room Post

Rajnikant: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत फिर से बने नाना,बेटी सौंदर्या ने तीन साल बाद दिया बेटे को जन्म

Rajnikant: फोटोज शेयर कर लिखा की ईश्वर की अपार कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का आज 11/9/22 में स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं।

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। रजनीकांत ने साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है। लोगों को जितनी दिलचस्पी उनके प्रोफेसनल लाइफ में है उतनी ही उनके पर्सनल लाइफ में भी हैं। रजनीकांत के घर फिर से खुशियों ने दस्तक दी है, उनकी छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने बेटे को जन्म दिया है,रजनीकांत एक बार फिर से नाना बन गए है। इस बात की जानकारी खुद सौंदर्या ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ढ़ेर सारी फोटोज शेयर कर लिखा की ईश्वर की अपार कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का आज 11/9/22 में स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं।

तीन साल बाद बनी मां

सौंदर्या ने तीन साल बाद बेटे को जन्म दिया है। साल 2019 में विशागन वनंगमुडी से दूसरी शादी की। इससे पहले साल 2010 में अश्विन रामकुमार से की थी। करीब 7 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। सौंदर्या की पहली शादी से उनका एक बेटा है जिसका नाम वेद है। बता दें कि रजनीकांत की दो बेटियां है, बड़ी बेटी का नाम एश्वर्या रजनीकांत है और दूसरी बेटी का नाम सौंदर्या रजनीकांत है। बड़ी बेटी एश्वर्या की शादी सुपरस्टार धनुष से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।

सौंदर्या का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि सौंदर्या भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। वह पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर, ग्राफिक डिजाइनर और डायरेक्टर हैं। वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पिता रजनीकांत की फिल्म Kochadaiyaan को डायरेक्ट किया था। बतौर डायरेक्टर ये उनकी डेब्यू फिल्म थी। उन्होंने 2017 में आई धनुष की फिल्म वेलैइल्ला पट्टाधारी 2 को भी डायरेक्ट किया था। इसके पहले उन्होंने फिल्म पदयप्पा, बाबा, चंद्रमुखी, शिवकाशी, माजा, चेन्नई 600028 के लिए ग्राफिक डिजाइनर के रूप में भी काम किया था।

Exit mobile version