News Room Post

SP Balasubramanian: एस पी बालासुब्रमण्यम के गानों ने बनाया सलमान खान का करियर, सिंगर ने जीते 6 नेशनल अवॉर्ड

SP Balasubramanian salman

नई दिल्ली। दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम (SP Balasubrahmanyam) का शुक्रवार को निधन (Balasubrahmanyam died) हो गया। वह 74 साल के थे। 5 अगस्त को वो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 सितंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी। इस लेख में हम आपको उनके बारे कई अनसुनी बाते बताएंगे।

बालासुब्रह्मण्यम की आवाज ने बनाया सलमान खान का करियर

एस पी बालासुब्रमण्यम म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं। 60 के दशक में बतौर सिंगर करने वाले एस पी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान के लिए कई बेहतरीन गानों को गाया है। इन गानों का असर जनता पर ऐसा हुआ था कि उनके लिए एस पी बालासुब्रमण्यम की आवाज ही सलमान खान की आवाज बन गई थी। हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने सबसे पहला गाना ‘एक दूजे के लिए’ (1981) के लिए गाया। ये ‘मैंने प्यार किया’ यानी सलमान के लिए गाना गाने से आठ साल पहले की बात है। कुछ लोग आज भी इस बात में विश्वास रखते हैं कि बाला और सलमान की आवाज एक ही है। आइए आपको सलमान और बाला के टॉप सॉन्ग्स के बारे में बताएं।

एस पी बालासुब्रमण्यम ने जीते 6 नेशनल अवॉर्ड

एस पी बालासुब्रमण्यम को प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। ये सभी अवॉर्ड्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। इतना ही नहीं साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन नहीं बल्कि सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया। इसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उन्होंने 40 हजार से ज्यादा गाने गाये है।

Exit mobile version