News Room Post

Squid Game Season 2 Trailer Launch: स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब रिलीज होने वाली है मच अवेटेड सीरीज?

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की चर्चित कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

मौत और जिंदगी के बीच होगी खतरनाक जंग

स्क्विड गेम की कहानी इस बार भी मौत और पैसे के इर्द-गिर्द घूमेगी। ट्रेलर में इमोशन्स, एक्शन और सस्पेंस की भरमार नजर आई। शो में पुराने गेम्स के साथ कुछ नए और खतरनाक गेम्स भी देखने को मिलेंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “अब बिल्कुल फिनिश लाइन पर है। 26 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा स्क्विड गेम 2।”


Gi-hun की धमाकेदार वापसी

पिछले सीजन में प्लेयर नंबर 456, यानी Gi-hun, जिसने गेम जीतकर दर्शकों का दिल जीता था, इस बार भी कहानी का अहम हिस्सा होंगे। उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता Lee Jung-jae ने अपनी वापसी की वजह बताते हुए कहा, “मैं इस गेम को खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं।” हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Gi-hun का मकसद गेम को एक नए स्तर पर ले जाना है।

कहानी में क्या नया होगा?

शो की कहानी इस बार स्क्विड गेम जीतने के तीन साल बाद की है। Gi-hun अब एक नई सोच और उद्देश्य के साथ इस खतरनाक गेम में दोबारा कदम रखेंगे। इस बार विजेता को 45.6 बिलियन वॉन इनाम के तौर पर मिलेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रखेंगे।

क्या फैंस के लिए फिर बनेगी ये परफेक्ट बिंज-वॉचिंग सीरीज?

पहले सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद, स्क्विड गेम 2 से भी दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। अब देखना होगा कि ये सीरीज अपने सस्पेंस और थ्रिल से दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

Exit mobile version