News Room Post

Sridevi Death Anniversary: जब पिता की मौत के 15 दिन बाद ही सेट पर लौटी थी श्रीदेवी, किया था कॉमेडी सीन शूट

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी बॉलीवुड की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस रही। अपने आखिरी समय तक वो फिल्मों में काम करती रही थी। हर कोई उनकी सक्सेस का राज चाहता था,जिसका खुलासा पुराने इंटरव्यू में खुद दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा ने किया था।

SHRI1

नई दिल्ली। चांदनी बन सबका दिल जीतने वाली लेजेंड्री लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में और गानों की वजह से वो सबके दिलों में जिंदा हैं। आज भी उनकी फिल्मों को देखकर यकीन कर पाना की वो अब दुनिया में नहीं है, मुश्किल है। आज के दिन ही एक्ट्रेस की कार्डियक अटैक से मौत हुई थी और उनकी बॉडी बाथरूम में मिली थी। हम हम जेंड्री लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से आपके लिए लेकर आए हैं।

पिता की मौत के बाद शूट किया था कॉमेडी सीन

श्रीदेवी बॉलीवुड की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस रही। अपने आखिरी समय तक वो फिल्मों में काम करती रही थी। हर कोई उनकी सक्सेस का राज चाहता था,जिसका खुलासा पुराने इंटरव्यू में खुद दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा ने किया था। उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी अपने काम के प्रति इतनी ज्यादा सीरियस थी कि अपने पिता की मौत के 15 दिन उन्होंने कॉमेडी सीन शूट किया था। किस्सा शेयर करते हुए यश चोपड़ा ने बताया था कि उस वक्त हमें लंदन में लम्हें फिल्म के लिए एक कॉमेडी सीन शूट करना था और उसी दौरान एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ था। मुझे ये बात सेट पर पता चली और मैं ये बात श्रीदेवी को बताना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने वहां पहुंचने के बाद फोन किया कि वो 15 दिन से पहले नहीं आ सकती हैं क्योंकि यहां कुछ समारोह हैं। मैंने उनसे कहा था कि आप कितने दिनों में भी वापस आएं, हम उनका इंतजार करेंगे और शूटिंग को पूरा करेंगे। 15 दिन की वापसी के बाद एक्ट्रेस ने बड़ी सी सहजता से कॉमेडी सीन शूट किया।

यश चोपड़ा ने बताया एक्ट्रेस की सक्सेस का राज

यश चोपड़ा ने बताया कि एक्ट्रेस के इसी आदत ने उन्हें सुपरस्टार बनाया। वो एक्टिंग के वक्त सब कुछ भूल जाती थी और किरदार में जान डाल देती थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

Exit mobile version