News Room Post

श्रीदेवी को ममुषी जहर से मारा गया था! CBI की नई चार्जशीट में इस सनसनीख़ेज़ दावे को लेकर क्या कहा गया है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी(Sridevi)  भले ही हमारे बीच नहीं रही हैं लेकिन उनकी फिल्में और प्यार आज भी बरकरार है। एक्ट्रेस की मौत को काफी समय हो गया है लेकिन उनकी मौत किस वजह से हुई इस बात की साफ जानकारी नहीं है। कहा गया था कि एक्ट्रेस (Sridevi Death Case)को कार्डियक अटैक आया था। अब सालों बाद एक्ट्रेस की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने श्रीदेवी के मौत मामले में एक यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दायर किया है। यूट्यूबर खुद को सेल्फ मेड इन्वेस्टीगेटर बताती है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


वीडियो में किए थे सनसनीखेज दावे

दीप्ति और पिन्नीति नाम की यूट्यूबर ने श्रीदेवी(Sridevi Death Case) ने मौत को लेकर सनसनीखेज दावे अपनी वीडियो के जरिए किए हैं और वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Modi),  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) समेत कई बड़े नेता और अधिकारियों के साइन किए हुए दस्तावेज वीडियो में दिखाए हैं, सिर्फ अपने दावे के सही साबित करने के लिए। वीडियो में दीप्ति और पिन्नीति ने दावा किया था कि श्रीदेवी को ममुषी जहर दिया गया, जोकि सांप का जहर है। वीडियो सामने आने के बाद सीबीआई ने दीप्ति और पिन्नीति दोनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। दायर पत्र में सीबीआई ने लिखा है कि  दीप्ति आर पिन्नीति ने अपने कई यूट्यूब वीडियो में दावा किया था कि श्रीदेवी की मौत पर भारत और यूएई सरकार के बीच लीपापोती हुई थी।


सुशांत की मौत को लेकर भी किए थे दावे

बता दें कि श्रीदेवी से पहले  दीप्ति आर पिन्नीति सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भी ऐसे ही सनसनीखेज दावे कर चुकी हैं। सीबीआई ने वीडियो में पेश किए पत्रों को फर्जी बताया है। यहां तक कि यूएई सरकार के रिकॉर्ड पेश भी जाली निकले हैं। इससे पहले भी दिसंबर में सीबीआई ने दीप्ति के घर पर छापा मारा था और फोन और लैपटॉप भी जब्त किए थे।

Exit mobile version