News Room Post

SSR Drugs Case: एनसीबी ने फाइल की चार्जशीट, रिया-शोविक समेत 33 आरोपियों के नाम शामिल

rhea sushant

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 9 महीने हो चुके हैं। इस मामले में अभी भी सीबीआई के हाथ खाली हैं। लेकिन ड्रग्स केस जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) ने इस मामले में आज एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। जिसमें 33 आरोपियों के नाम शामिल हैं। ये चार्जशीट 12000 पन्नों की है। जिसमें 33 लोगों को आरोपी और 200 लोगों को गवाह बनाया गया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।

एएनआई के मुताबकि, एनडीपीएस कोर्ट में एनसीबी द्वारा जो चार्जशीट फाइल की गई है, उसमें 33 लोगों को आरोपी और 200 लोगों को गवाह बनाया गया है। इसके अलावा हार्ड कॉपी में ये चार्जशीट 12000 पन्नों की है और डिजिटल फॉर्मेट में ये 50000 पेज की है। बता दें कि चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान शामिल किए हैं, हालांकि इन तीनों को आरोपी नहीं बनाया गया।

चार्जशीट में शामिल आरोपियों के नाम

दाखिल की गई चार्जशीट में 33 आरोपियों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, गौरव आर्या, करण अरोड़ा,अब्बास लखानी, कैजान इब्राहिम, सूर्यदीप मल्होत्रा,बासित परिहार और जैद वैलात्रा शामिल हैं।

चार्जशीट में शामिल अभिनेत्रियों के नाम

दाखिल की गई चार्जशीट में 33 आरोपियों का नाम के अलावा 200 लोगों को गवाह भी बनाया गया है। जिसमें बड़ा नाम दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का है। हालांकि इनकों आरोपी नहीं बनाया गया लेकिन उनके बयान लिए गए हैं क्योंकि जो ड्रग्स चैट सामने आई थी, उसमें इन तीनों एक्ट्रेस का नाम भी आया था। जिसके बाद इन तीनों से पूछताछ की गई थी।

आपको बता दें कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं, जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं। इसके बाद ही केस में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं। इसके बात तो बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर एक के बाद एक खुलासे हुए।

आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिससे पूरा देश हिल गया था। क्योंकि सुशांत उभरते हुए सितारे थे साथ ही काफी टैलेंटेड थे। उनके केस की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी 3 केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत क्यों हुई। कुछ का कहना है कि वो डिप्रेशन में थे लेकिन उनके परिवार का कहना था कि वो काफी खुश मिजाज के इंसान थे।

इस केस कि जब जांच आगे बढ़ी तो इसमें कई नाम सामने आये जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम सामने आया। जिसके बाद दोनों को जेल में भी रहना पड़ा। रिया पर आर्थिक अपराध, ड्रग्स सप्लाई और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। फिलहाल वो जेल से बाहर हैं। लेकिन आज जो चार्जशीट दाखिल हुई हैं उसमें उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्होंने एनसीबी के आगे इस बात को एक्सेप्ट किया था कि वो सुशांत को ड्रग्स देती हैं।

Exit mobile version