News Room Post

Aaliyah Engagement PHOTOS: अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah की सगाई पार्टी में रहा स्टारकिड्स का जलवा, किंग खान की लाडली सुहाना पर टिकी निगाहें, देखें फोटोज

Aaliyah Engagement PHOTOS: किंग खान शाहरुख़ की लाडली सुहाना खान से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा तक सबने इस पार्टी में शिरकत की। सगाई पार्टी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। तो चलिए आपको दिखाते हैं तस्वीरें बॉलीवुड के उन सितारों की जिन्होनें इस सगाई में शिरकत की थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के धाकड़ फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड Shane Gregoire के साथ प्राइवेट तरीके से शादी कर ली थी। 3 अगस्त को आलिया के पापा अनुराग कश्यप ने सगाई की पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा। किंग खान शाहरुख़ की लाडली सुहाना खान से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा तक सबने इस पार्टी में शिरकत की। सगाई पार्टी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। तो चलिए आपको दिखाते हैं तस्वीरें बॉलीवुड के उन सितारों की जिन्होनें इस सगाई में शिरकत की थी।

सगाई पार्टी में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ने साड़ी में शिरकत कर महफ़िल लूट ली। सुहाना यहां डार्क ब्लू कलर की साड़ी में पहुंची थी और बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

इस सगाई में ख़ुशी कपूर ने भी बिखेरा खूबसूरती का जलवा।

बेहद खूबसूरत लगीं आलिया कश्यप, पापा अनुराग संग दिए पोज।

अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि भी अपने दोनों बच्चों और पति के साथ इस सगाई में पहुंची। कल्कि सी ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

अलाया फर्नीचरवाला भी इस सगाई में आईं नजर।

रूमर्ड कपल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने भी इस सगाई पार्टी में शिरकत की।

महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी आलिया कश्यप की सगाई में नजर आए।

Exit mobile version