नई दिल्ली। आए दिन सिनेमा से दिल दहला देने वाली खबरें आती रहती है। कल ही भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय (Bhojpuri Actress Amrita Pandey) की मौत की खबर ने सबको हिला दिया। एक्ट्रेस का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला था जिसके बाद से तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और सुसाइड की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एक्ट्रेस के व्हाट्सअप स्टेट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो किसी बात को लेकर बहुत परेशान थी और डिप्रेशन से जूझ रही थीं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अमृता पांडेय हैं कौन।
खेसारी लाल यादव संग शुरू किया करियर
अमृता पांडेय भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस थी और शादीशुदा थी। एक्ट्रेस ने 2022 में ही चंद्रमणि झांगडे से शादी की थी,जोकि छत्तीसगढ़ का रहने वाले हैं। शादी के बाद दोनों की एक साथ मुंबई में रह रहे थे। करियर की बात करें तो एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव के साथ हुई थी। उन्होंने खेसारी के साथ फिल्म ‘दीवानापन’ में काम किया था और दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।
एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा कई वेबसीरीज में भी दिखीं थी लेकिन बीते पांच साल से उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा परेशान थी। हालांकि वो अभी किसी हॉरर फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जिसका पहला पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है। बता दें कि परिवार वालों ने इस बात की जानकारी दी है कि एक्ट्रेस का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। एक्ट्रेस अपने करियर में आते उतार-चढ़ाव से परेशान थी। अपने करियर में एक्ट्रेस अपना अच्छा नाम बनाना चाहती थी लेकिन काम की कमी उन्हें परेशान कर रही थी।