News Room Post

Sukesh Chandrashekhar : ‘सुकेश ने मेरे इमोशन्स के साथ खेला और मेरी जिंदगी को तबाह किया’… महाठग सुकेश के बारे में क्या-क्या बोली जैकलीन फर्नांडिस?

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलिन फर्नांडीस के रिश्ते को लेकर मीडिया में खूब खबरें चली। यह बात खूब सुर्खियों में रही कि कैसे एक ठग ने बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को अपने झांसे में लेकर बेवकूफ बनाया और उनके ऊपर जमकर पैसा खर्च किया। अब सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिंस और नोरा फतेही के स्टेटमेंट सामने आ चुके हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेस ने सुकेश और उनकी एक्टिव असोसिएट पिंकी ईरानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुकेश, पिंकी द्वारा ही एक्ट्रेसेस को फंसाता है और उनके लिए जाल बिछाता है। बता दें कि एक्ट्रेस जैकलीन ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “सुकेश ने मेरे इमोशन्स के साथ खेला और मेरी जिंदगी को तबाह किया है। उसने मुझे मिसलीड किया है। मेरे करियर को खराब किया है।” जैकलीन को सुकेश का परिचय एक सरकारी कर्मचारी के रूप में दिया गया था। हालांकि, एक्ट्रेस को उस समय कुछ डाउट हुआ था, लेकिन बाद में उनके मेकअप आर्टिस्ट ने कन्फर्म करते हुए सुकेश के बारे में जानकारी दी थी कि वह सही इंसान हैं। होम मिनिस्ट्री से भी जैकलीन के पास कई कॉल्स पहुंची थीं।

आपको बता दें कि खबरों के अनुसार पिंकी ईरानी ने जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को मनाया था। कहा था कि सुकेश होम मिनिस्ट्री से जुड़े हैं और सरकार के लिए काम करते हैं। इसके अलावा वह सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता के परिवार से ताल्लुक रखते है। जैकलीन के सुकेश बहुत बड़े फैन हैं। साउथ इंडियन सिनेमा में वह काम करना चाहते हैं। सन टीवी के मालिक होने के नाते उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वह जैकलीन को देखना चाहते हैं।

आपको बता दें कि कॉनमैन सुकेश के बारे में टीम को दिए गए अपने बयान में जैकलीन ने कहा, “सुकेश मेरे से कॉल्स और वीडियो कॉल के जरिए कनेक्टेड रहता था। दिन में 2-3 बार हमारी बात होती थी। सुबह में शूटिंग से पहले सुकेश वीडियो कॉल करता था। दिन में एक बार करता था। इसके बाद एक बार रात में करता था, सोने से पहले। वीडियो कॉल में पता नहीं चलता था कि वह जेल से मुझे कॉल कर रहा है। जब भी कॉल पर सुकेश होता था तो बैकग्राउंड में पर्दे डले होते थे और सोफा पड़ा हुआ नजर आता था।”

इसके अलावा जैकलीन ने अपने बयान में ये भी कहा कि “सुकेश ने जब मेरे से काम को लेकर बात की थी तो उसने कहा था कि एक दिल्ली बेस्ड राइटर ने स्टोरी लिखी है। सुकेश मुझे बताता था कि वह अपने प्राइवेट जेट से ट्रैवल करता है। जब मैं केरल गई थी तो उसने मुझे अपना प्राइवेट जेट दिया था। केरल में मेरे लिए हेलीकॉप्टर राइड भी ऑर्गेनाइज की थी। मैं केवल दो बार सुकेश से मिली, वह भी चेन्नई में। दोनों बार मैंने उसके प्राइवेट जेट में यात्रा की।”

 

Exit mobile version