News Room Post

Sukesh Chandrashekhar: ‘मेरी बेबी मेरी बोम्मा’…सुकेश ने जैकलीन को लिखा जेल से लव लेटर, दी ईस्टर की शुभकामनाएं

Sukesh Chandrashekhar: वो अपने झांसे में कई नेताओं को भी ले चुका है। उसके ऊपर करोड़ों रुपए के ठग के आरोप लग चुके हैं। जिसकी अभी ईडी जांच कर रही है। इस मामले में कई मर्तबा उससे पूछताछ भी की जा चुकी है। यही नहीं, यह पहली मर्तबा नहीं है कि जब जैकलीन को सुकेश ने जेल से पत्र लिखा है।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से एक बार फिर ईस्टर के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखा है। पत्र में उसने अभिनेत्री को जहां ईस्टर की बधाई दी है, तो वहीं उसे मिस करने की बात का भी जिक्र किया है। सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपको हर दिन एक-एक पल मिस करता हूं। मेरा आपके बिना मन नहीं लगता है और मुझे पूरा विश्वास है कि आपका भी मेरे बिना मन नहीं लगता होगा। लेकिन, आप चिंता मत करो। एक दिन सब ठीक हो जाएगा। मैं आपके लिए इस ईस्टर के मौके पर ईश्वर से प्राथना करता हूं। यह त्योहार आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आए। सुकेश ने आगे पत्र में लिखा है कि वो उसे दिल की गहराई से प्यार करता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि माई बेबी! ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह   आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद हैं। सुकेश ने आगे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का जिक्र कर कहा कि आपको नहीं पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो। तुम्हारे जैसा दुनिया में कोई भी खूबसूरत नहीं है। मेरी बन्नी रैबिट, आई लव यू मेरी बेबी, तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं, मेरी फॉरएवर। ‘ सुकेश ने पत्र में आगे लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह फेस भी खत्म हो जाएगा और कुछ दिनों बाद अच्छे दिन आएंगे और सबकुछ ठीक हो जाएगा। सुकेश ने जैकलीन से विश्वास जताया है कि एक दिन सबकुठ ठीक हो जाएगा और मुझे पूरा विश्वास है कि अगला ईस्टर हम साथ में मिलकर मनाएंगे। ध्यान रहे कि सुकेश चंद्रशेखर के बारे में बताया जाता है कि वो शातिर किस्म का ठगी है।

वो अपने झांसे में कई नेताओं को भी ले चुका है। उसके ऊपर करोड़ों रुपए के ठग के आरोप लग चुके हैं। जिसकी अभी ईडी जांच कर रही है। इस मामले में कई मर्तबा उससे पूछताछ भी की जा चुकी है। यही नहीं, यह पहली मर्तबा नहीं है कि जब जैकलीन को सुकेश ने जेल से पत्र लिखा है, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर पत्र लिख चुका है, जिसमें उसके द्वारा कई प्रसंगों का जिक्र किया जा चुका है। ध्यान रहे कि इससे पहले उसने जेल में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी को भी पत्र लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि अब केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। बहरहाल, अब ईडी ने विभिन्न पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में जांच का क्या परिणाम निकलकर सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version