News Room Post

Sunflower Season-2 OTT Release In Hindi: डार्क-ह्यूमर और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर सीरीज Sunflower Season 2 हो रही रिलीज, होगा कातिल का खुलासा

Sunflower Season-2 OTT Release In Hindi: नील( मोनू) दुनिया के सामने पागल होने का नाटक करते हैं लेकिन असल में वो बहुत स्मार्ट हैं। इसी बीच फिल्म में अदा शर्मा की एंट्री होती है, जो सनफ्लावर सोसायटी में ही रहने आई है।अब पुलिस अदा शर्मा को भी शक के दायरे में रखती है लेकिन मर्डर किसने किया, इसपर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है और आए दिन कुछ न कुछ धमाकेदार रिलीज होता रहता है। अब जल्द ही ओटीटी पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर डॉर्क कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री सीरीज सनफ्लावर सीजन-2 रिलीज होने वाली है, जिसमें सस्पेंस के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। सीरीज में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का किरदार काफी डार्क और सस्पेंस वाला है। फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है और आप फिल्म को कहां देख सकते हैं।


कहां होगी स्ट्रीम

सीरीज सनफ्लावर सीजन-2 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म का दूसरा सीजन है, इससे पहले आए सीजन 1 को भी फैंस ने खूब पसंद किया था। पहले सीजन को जिस मोड़ पर खत्म किया गया था, अब वहीं से नई कहानी शुरू होगी,जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे।


क्या है फिल्म का प्लॉट

सनफ्लावर सोसायटी में एक खून हुआ है जिसमें एक शख्स को नारियल पानी पिलाकर मारा गया है और पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि किस चीज में शख्स को जहर देकर मारा गया और किसने मारा। शक के दायरे में सोसायटी के कई लोग हैं लेकिन पहला शक पुलिस को सुनील ग्रोवर पर जाता है, जो थोड़े ग्रे शेड्स रोल में हैं।


जहां सुनील( मोनू) दुनिया के सामने पागल होने का नाटक करते हैं लेकिन असल में वो बहुत स्मार्ट हैं। इसी बीच फिल्म में अदा शर्मा की एंट्री होती है, जो सनफ्लावर सोसायटी में ही रहने आई है।अब पुलिस अदा शर्मा को भी शक के दायरे में रखती है लेकिन मर्डर किसने किया, इसपर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। ये जानने के लिए आपको सीरीज का दूसरा भाग देखना होगा, जो 1 मार्च को रिलीज होने वाला है।

 

Exit mobile version