News Room Post

Sunil Shetty Net Worth: 25 साल इंडस्ट्री में काम कर सुनील शेट्टी ने कमाए करोड़ों, खुद की कंपनी और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ो में पहुंची नेट वर्थ

Sunil Shetty Net Worth: एक्टर ने फिल्मों में नाम के साथ-साथ शोहरत भी कमाई और एक्टर की नेटवर्थ 125 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा भी एक्टर पर्सनल तौर पर कई बिजनेस करते हैं और फिल्मों की फीस करोड़ों में लेते हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने  बलवान (1992) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टर ने मोहरा (1994),हेरा फेरी (2000), दिलवाले (1994),ये तेरा घर ये मेरा घर (2001),बॉर्डर (1997) समेत कई सुपरहिट फिल्में दी। एक्टर ने फिल्मों में नाम के साथ-साथ शोहरत भी कमाई और एक्टर की नेटवर्थ 125 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा भी एक्टर पर्सनल तौर पर कई बिजनेस करते हैं और फिल्मों की फीस करोड़ों में लेते हैं तो चलिए जानते हैं कि 62 साल के सुनील शेट्टी क्या-क्या बिजनेस करते हैं।


कितनी है नेट वर्थ

62 साल के सुनील शेट्टी की नेटवर्थ 125 करोड़ से ज्यादा है। एक्टर ने इंडस्ट्री को 25 साल से ज्यादा दिए हैं और कई तरीकों से पैसा कमाया है। आज भी एक्टर ओटीटी पर लगातार काम कर रहे हैं और टीवी शोज में भी बतौर जज दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से ही 35-40 लाख लेते हैं। ये सिर्फ एक ब्रांड एंडोर्समेंट का रेड है। एक्टर Ixigo, King, Men’slab जैसे ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।


एक फिल्म का करते हैं करोड़ो चार्ज

एक्टर की फिल्मों की बात करें तो साल 1990 में एक्टर एक फिल्म का 20 लाख लेते थे। जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी और 30 लाख लेने लगे। लेकिन साल 2020 से एक्टर से अपनी फीस में तगड़ा इजाफा किया है। एक फिल्म का 2 से 3 करोड़ लेने लगे। एक्टर ने हाल ही में मुंबई सागा और दरबार जैसी फिल्म की है।


कई कंपनियों के हैं मालिक

फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा सुनील शेट्टी अपनी खुद की कंपनी और रेस्तरा भी चलाते हैं। जिसमें Mischief- Dinning Box,Club H20, sai estate management and Skills Institute जैसी कंपनियों के मालिक हैं।


लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन

एक्टर के पास हमर गाड़ी है जिसकी कीमत ही 80 लाख से 1 करोड़ है। इसके अलावा बीएमडब्लू और रेंज रोवर भी है। रेज रोवर की कीमत ही 1-9 करोड़  के बीच होती है। एक्टर का खंडाला और एल्टमाउंट रोड़ पर बंगले हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Exit mobile version