News Room Post

Gadar 2: ‘उन्हें जीने दो…’ सचिन और सीमा की प्रेम कहानी को लेकर सनी देओल का बड़ा बयान, कही ये बात

Sunny Deol

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों बाद 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने वाली है ऐसे में एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के साथ ही एक्टर सनी देओल लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में सनी देओल ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर और सचिन मीणा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

इंटरव्यू में सनी देओल से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर सवाल किया जाता है तो उसे पर एक्टर (सनी देओल) कहते हैं कि, “आजकल ऐसी कोई टेक्नोलॉजी और ऐप्स चल रहे हैं जिसे लोग एक दूसरे से मिल रहे हैं। बातें कर रहे हैं। अलग-अलग देश में बैठे लोग आपस में बातें करते हैं। लेकिन जब प्यार हो जाता है तो जाहिर सी बात है लोग अलग-अलग रहना पसंद नहीं करते।”

आगे सनी देओल कहते हैं कि लोगों का अपना जीवन जीने का तरीका होता है। इस पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए और ना ही किसी की हमें आलोचना करनी चाहिए। उनकी अपनी जिंदगी है। उन्हें जीने दो। उन्हें पता है कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और अपने चार बच्चों को लेकर ग्रेटर नोएडा आई हैं। सीना ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करती है और उसके साथ ही रह रही है। सचिन मीणा और सीमा हैदर पब्जी गेम खेलते हुए करीब आए थे। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और बाद में सचिन और सीमा ने शादी कर ली। फिलहाल दोनों साथ में रह रहे हैं। हालांकि सीमा पाकिस्तान से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई है। इसी कारण जांच एजेंसियां सीमा से पूछताछ कर रही हैं।

Exit mobile version