News Room Post

Sunny Deol on Nepotism: ‘फ्रस्टेट लोग करते हैं…’, नेपोटिज्म पर सनी देओल का बड़ा बयान, सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड

Suneel Darshan-Sunny Deol.

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से एक्टर लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं ऐसे में उनके साथ ही उनके फैंस में भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस का काफी प्यार भी मिला। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसकी काफी तारीफ भी कर रहे थे। फैंस की तरह ही फिल्म में नजर आने जा रहे सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। दोनों रिलीज से पहले फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

इसी क्रम में एक्टर सनी देओल हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में शामिल हुए। इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म को लेकर तो काफी सारी बातें की ही साथ ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर भी अपनी राय रखी। अब बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म पर दिए गए अपने बयान को लेकर सनी चर्चा में आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा है…

फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए एक्टर सनी देओल हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में शामिल हुए। इंटरव्यू के दौरान एक्टर से जब बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म पर सवाल किया जाता है तो एक्टर (सनी देओल) कहते हैं, ‘ये बातें वहीं लोग करते हैं जो कि निराशा से भरे होते हैं। हर बाप अपने बेटे के लिए ही कर रहा है ना…कौन सा ऐसा परिवार है जो कि अपने बच्चों के लिए नहीं कर रहा। हर कोई यही चाहता है जो कि वो अपने बेटे के लिए करें। इसमें गलत क्या है?’। आगे सनी देओल कहते हैं कि इन सब से हटकर कामयाब वही होता है जो कि टैलेंटिड होता है।


कब रिलीज होगी फिल्म गदर 2

गदर 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। गदर 2 में पहले पार्ट की तरह ही एक्टर सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, अमीषा पटेल, सकीना का किरदार निभाएंगी। गदर 2 में पहले पार्ट के आगे का हिस्सा दिखाया जाएगा। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। अब देखना होगा कि क्या सनी देओल लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं…

Exit mobile version