News Room Post

Sunny Deol: सनी देओल के लिए बड़ी खुशखबरी, नहीं होगी जुहू वाले विला की नीलाम, बैंक ने इस वजह से वापस लिया नोटिस

Sunny Deol: अब खबर हैं कि एक्टर के जुहू वाले विला की नीलाम नहीं होगी। बैंक की तरफ से उस नीलामी पर रोक लगा दी है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और बैंक ने क्यों रोक दी विला की नीलामी...

Sunny Deol

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म का सिनेमाघरों में जलवा दिख रहा है। रिलीज के 10 दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। गदर 2 की सफलता के बीच बीते दिन एक्टर सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। खबर के मुताबिक, सनी देओल का मुंबई वाला बंगला नीलाम होने जा रहा था। वजह एक बैंक का लोन था जो कि एक्टर ने चुकाया नहीं था। हालांकि अब खबर हैं कि एक्टर के जुहू वाले विला की नीलाम नहीं होगी। बैंक की तरफ से उस नीलामी पर रोक लगा दी है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और बैंक ने क्यों रोक दी विला की नीलामी…

क्या है पूरा मामला…

बता दें कि बीते दिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक विज्ञापन निकाला था जिसमें ये कहा गया था कि सनी देओल के मुंबई वाला विला नीलाम किया जाएगा। बताया गया था कि विला की नीलामी 25 सितंबर को होगी। एक्टर के विला की नीलामी के पीछे की वजह बताई गई थी कि एक्टर ने बैंक से एक बड़ा अमाउंट का लोन लिया था।

इस लोन में एक्टर ने करीब 56 करोड़ लिए थे। लोन के लिए एक्टर ने लोन के लिए अपने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला को मॉर्टगेज पर दिया था। एक्टर ने अब तक बैंक से लिए लोन को चुकाया नहीं था। इसी कारण बैंक अपने लोन के पैसे और ब्याज की भरपाई के लिए एक्टर के बंगले को नीलाम करने जा रही थी।

अब बैंक ने लगाई विला की नीलामी पर रोक

अब 24 घंटे बाद ही बैंक ने एक्टर सनी देओल के विला की नीलामी के फैसले पर रोक लगा दी है। बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) ने विला के ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। बैंक ने इसकी वजह टेक्निकल बताई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर ने लंबे समय बाद फिल्म “गदर 2” से सिनेमाघरों में वापसी की है। “गदर 2” साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर, एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमाए हुए हैं। रिलीज के 10 दिनों में फिल्म की कमाई 375 करोड़ के पार जा चुकी है। जिस तरह से फिल्म की कमाई हर दिन के साथ बढ़ रही है उससे माना जा रहा है कि फिल्म जल्द 400 करोड़ का कलैक्शन पार कर लेगी।

Exit mobile version