नई दिल्ली। सनी लियोन बॉलीवुड की वो अभिनेत्री है जिन्हें कौन नहीं जानता है। अभिनेत्री ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सनी लियोनल अक्सर बोल्ड गाने करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा सनी लियोन ने कई भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। सनी लियोन आज अपना 42वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। अभिनेत्री का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में हुआ था। सनी लियोन को आज सब जानते है लेकिन एक्ट्रेस का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, जिन्हें उनके स्टेज नेम सनी लियोन से जाना जाता है। सनी लियोन एक कनाडाई-अमेरिकी पूर्व अभिनेत्री हैं जो कि एडल्ट फिल्मों को बनाती थी। हालांकि, अब सनी भारतीय और अमेरिकी फिल्म उद्योगों में एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में काम कर रही हैं। तो चलिए जानते है अभिनेत्री के जन्मदिन पर इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें-
सनी लियोन की पर्सनल लाइफ
सनी लियोन एक भारतीय सिख परिवार से ताल्लुक रखती है। सनी लियोनी की फैमिली कनाडा के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया आकर सेटल हो गए। इसके बाद सनी ने अपनी यहीं से पढ़ाई शुरु की। एक्ट्रेस बचपन से नर्स बनना चाहती थी क्योंकि उन्हें डॉक्टर से ज्यादा नर्स ने प्रभावित किया है। अभिनेत्री जब पढ़ाई कर रही थी उस दौरान एक्ट्रेस को उनकी एक दोस्त ने मॉडलिंग करने को कहा था जिसके बाद उनकी दोस्त ने लेंस मैगजीन के फोटोग्राफर से उनकी मुलाकात की। यह मुलाकात ही सनी लियोन को पॉर्न स्टार की दुनिया में ले गई। 19 साल की उम्र में सनी ने पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, अभिनेत्री ने इस इंडस्ट्री को छोड़ अब हिंदी सिनेमा का हाथ थाम लिया है।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट का बात करें तो वन नाइट स्टैंड, रागिनी एमएमएस, कुछ-कुछ लोचा है, जिस्म 2, ओह माई घोस्ट, गिन्ना, रईस, द वर्जीनिटी हिट, एक पहेली लीला, बेइमान लव, जैकपॉट, हेट स्टोरी 2, तेरा इंतजार, शूटआउट वडाला, मोस्टली सनी जैसी शानदार फिल्में की है।