News Room Post

सुपरस्टार रजनीकांत का बड़ा ऐलान, इस वजह से नहीं करेंगे राजनीति में एंट्री

rajnikanth

नई दिल्ली। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजनीति में नहीं आएंगे, हालांकि वो आगे भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो तबियत खराब के चलते पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, ”बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं। रजनीकांत ने कहा है कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया है।”

हाल ही में उन्होंने सियासी पारी शुरु करने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी लाएंगे और इस संबंध में 31 दिसंबर, 2020 को एक घोषणा की जाएगी। लेकिन इससे पहले उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रजनीकांत की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजनीकांत के ब्लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। हैदराबाद में वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान उन्हें ये समस्या आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रजनीकांत पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे। 22 दिसंबर को ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आगामी फिल्म Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ ऐसा हो गया। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर 8 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसे में अब फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।

Exit mobile version