News Room Post

Mia Khalifa: फिलिस्तीन को सपोर्ट करना एडल्ट स्टार मिया को पड़ा महंगा, ट्विटर पर ‘खलीफा’ बनने के चक्कर में गंवाई नौकरी

नई दिल्ली। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बीते शनिवार की सुबह से युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध में अपनी जान गंवाने वालों में अमेरिका और नेपाल समेत अन्य देशों के नागरिक भी शामिल है। अब इस युद्ध पर दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ वो लोग हैं जो खुले तौर पर इजराइल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फिलिस्तीन के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट X पर फिलिस्तीन को सपोर्ट किया था लेकिन अब उन्हें फिलिस्तीन को समर्थन करना महंगा पड़ गया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा!

दरअसल, पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर पोस्ट कर फिलिस्तीन को अपना समर्थन दिया। एडल्ट स्टार ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।’ बस फिर क्या था, मिया की इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगाने लगे। मिया को काफी ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने ये तक लिखा कि इस ट्वीट के लिए मिया को पैसे मिले हैं।

इसके बाद मिया खलीफा ने कुछ और ट्वीट्स भी किये। जिनमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जायोनी भेदभाव को नकली गुच्ची शर्ट में छिपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती हैं।’ उनके इस तरह के पोस्ट्स ने रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो का ध्यान खींचा। बता दें कि टॉड शापिरो की कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट के उत्पादन और बिक्री करती है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मिया खलीफा को कंपनी में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था।

लेकिन मिया की ऐसी पोस्ट्स से अब टॉड शापिरो ने अपना इरादा बदल दिया और उन्होंने मिया खलीफा को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी। दोनों के बीच जमकर बहसा-बहसी हुई लेकिन मिया अब अपनी नौकरी खो चुकी हैं।

Exit mobile version