News Room Post

सुशांत सुसाइड केस : मुंबई पुलिस की डॉक्टरों से पूछताछ जारी, एक्टर 4 अलग-अलग डॉक्‍टरों से ले रहे थे इलाज

मुंबई। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के मामले में मुंबई पुलिस लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है। अब इसी कड़ी में पुल‍िस 4 अलग-अलग डॉक्टरों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुतबिक ये जानकारी मिली है।

ताजा जानाकरी के मुताबिक सुशांत के मामले में पुल‍िस 4 अलग-अलग डॉक्टरों से पूछताछ करने की तैयारी कर ही है। दरअसल अलग-अलग समय पर सुशांत ने इन सभी डॉक्‍टरों से इलाज ल‍िया है। वहीं मुंबई के जाने माने मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा से इस मामले में एक बार फिर पूछताछ की जाएगी। सुशांत डॉक्‍टर चावड़ा से ड‍िप्रेशन का इलाज ले रहे थे।

पुल‍िस इस पूरे मामले में पहले भी मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा का बयान दर्ज कर चुकी है। गुरुवार को पुल‍िस ने डॉक्‍टरा चावड़ा का बयान दर्ज करना शुरू किया था लेकिन उनका बयान पूरा दर्ज नहीं हो पाया था। आज एक बार फिर डॉक्‍टर चावड़ा से इस मामले पर बातें की जा रही हैं। पुलिस डॉक्‍टर चावड़ा से उनकी बदली गई दवाओं की डोसेज, उनकी केस स्‍टडी, सुशांत की काउंस‍िलिंग से जुड़े कई अहम सवाल पूछने वाली है।

इस मामले में पुलिस ने अब तक सुशांत के कुक, उनकी बहन, उनके करीबी दोस्‍तों, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, न‍िर्देशक संजय लीला भंसाली तक, कई लोगों से पूछताछ की है। इस मामले पर लगातार ये पूछा जा रहा है कि आखिर वह कौनसी वजह है सुशांत को आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाना पड़ी।

Exit mobile version