News Room Post

सुशांत के पिता ने गर्लफ्रेंड रिया पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहती है FIR

पटना। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सुशांत के पिता का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। वो चाहते हैं कि इस मामले की जांच पटना पुलिस द्वारा की जाए। अपनी एफआईआर में भी उन्होंने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।

सुशांत के पिता ने किए कई चौंकाने वाले दावे

सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में कई ऐसे सवाल उठाए हैं जिसके ऊपर अब तक मुंबई पुलिस का ध्यान भी नहीं गया था। अब तक इस पूरे मामले को केवल नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा था। लेकिन सुशांत के परिवार की एफआईआर के बाद ये मामला पूरी तरह से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की और मुड़ गया है। सुशांत के परिवार का कहना है कि सुशांत की मानसिक हालत रिया से मुलाकात के पहले एकदम ठीक थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि सुशांत मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गए?

सुशांत के कमाए करोड़ों रुपयों पर थी रिया की नजर

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रिया ने सुशांत के ऊपर मोबाइल नंबर बदलने के लिए दबाव बनाया था ताकि वो अपने करीबियों और परिवार के लोगों से बात न कर सके। इतना ही नहीं रिया ने सुशांत के करीबी स्टाफ को भी चेंज करवा दिया था जो उनके लिए काम किया करते थे। एफआईआर के मुताबिक रिया ने सुशांत के आगे ये शर्त रखी थी कि वो सिर्फ वही प्रोजेक्ट करेंगे जिनमें रिया उसके साथ काम करेगी। इसके अलावा सुशांत के कमाए करोड़ों रुपयों पर भी रिया की नजर थी।

सूत्रों के मुताबिक पटना में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पटना पुलिस की एक टीम मुंबई पुहंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस वहां इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी करेगी।

उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत काफी कम समय में बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शामिल हो चुके थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में इनकी भूिमका काफी चर्चित रही थी।

Exit mobile version