नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन किसी भी मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। सुष्मिता हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ पर खुल कर बातें करती हुई नजर आती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी पर बात की है। सुष्मिता ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने वाली टिप्पणियों पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने बारे में कही जाने वाली ऐसी तमाम टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने समाज के एक खास वर्ग का जिक्र करते हुए ये भी बताया कि ये लोग उनके बारे में कैसे बातें करते हैं!
दरअसल, ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि फ़िलहाल वो सिंगल हैं। उन्होंने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने ‘गोल्ड डिगर’ पोस्ट के बारे में भी बात की, जिसे उन्होंने कथित तौर पर ललित मोदी को डेट करते समय शेयर किया था।
‘गोल्ड डिगर’ टिप्पणी पर सुष्मिता सेन
ज़ूम के साथ बात करते हुए, सुष्मिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि वे टिप्पणियां मेरे पास आईं और मैं ‘गोल्ड डिगर’ को परिभाषित कर सकी। अपमान एक अपमान है, जब आप उसे रिसीव करते हैं। मैं नहीं करती इसीलिए ये मेरी खिड़की के बाहर चला जाता है। कुछ चीज़े किसी की जागीर नहीं है और ये मुझे हर बार कहने की जरुरत नहीं है। लेकिन हां जो आपकी जागीर नहीं है उसके ऊपर आपने जो शब्द कहें वो मुझे पसंद आए। काफी कूल था ये। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं फ़िलहाल सिंगल हूं और अगेन ये आपका बिजनेस नहीं है तो आपको मतलब नहीं होना चाहिए।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘जब मैंने इस पर रिएक्ट किया सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली तो मेरी ही फ्रेटर्निटी के लोग रैंडमली इंटरव्यूज में आकर कह रहे थे कि हमें नहीं लगा था कि सुष्मिता सेन इस पर प्रतिक्रिया भी देंगी। उन्हें इसकी जरुरत भी नहीं थी। विचार रखना मेरा काम है। जब मैं चाहूंगी अपने विचार रखना, मैं रखूंगी। नहीं चाहूंगी तो नहीं रखूंगी। जब मुझे लगता है कि हां इस मुद्दे पर स्टैंड लेना चाहिए, मैं लेती हूं। प्रॉब्लम ये है कि सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है और प्रतिक्रिया आती है। मुझे जब लगता है प्रतिक्रिया देना जरुरी हो गया है मैं देती हूं।’