News Room Post

Lalit Modi-Sushmita Sen:ललित मोदी को भारत वापस लाने के लिए सुष्मिता को किया गया हायर?, ब्रेकअप की खबरों के बीच आई मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी का ब्रेकअप हो गया है। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया चीख-चीखकर रह रहा है। ललित मोदी ने अपने ट्विटर बायो से सुष्मिता का नाम हटा दिया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में सुष्मिता को बेटर हाफ और क्राइम पार्टनर भी लिखा था। ललित ने उसे भी रिमूव कर दिया है। ललित के इस एक्शन के बाद कल से सोशल मीडिया पर सुष्मिता और ललित मोदी के ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। सोशल  मीडिया पर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं। पूरा सोशल मीडिया मजेदार मीम्स से भरा हुआ है।

यूजर्स लगा रहे कयास

सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है।यूजर्स अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ। हालांकि ये खबर सामने आने के बाद कुछ यूजर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और वो भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- समझ नहीं आया लेकिन जो भी हुआ सुनकर अच्छा लगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सरकार ने सुष्मिता को अंडरकवर एजेंट बनाकर ललित मोदी को देश वापस लाने के लिए हायर किया था। ऐसे ही तमाम फनी कमेंट्स और मीम्स से सोशल मीडिया भरा हुआ है। मीम्स को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


यहां पढ़े फनी मीम्स

भले ही सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई हैं लेकिन अभी तक दोनों स्टार्स ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। दोनों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। भले ही दोनों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन पूरा सोशल मीडिया उन्हीं के ब्रेकअप की चर्चा कर रहा है।

Exit mobile version