नई दिल्ली। देश के पहलवानों जहां एक तरफ हमेशा हमारे देश का नाम रौशन किया है वहीं पहलवानों को आज अपने लिए अपने साथ हुए अन्याय के लिए लड़ता देखा जा रहा है। ‘रेसलिंग फेडरेशन इंडिया’ के बॉस बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, ना जाने कब से वो सड़क पर सोने को मजबूर हो रहे है। हालांकि, पहलवानों को देश से कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। अब इसी बीच बॉलीवुड भी इनके समर्थन पर उतर आया है और अपनी-अपनी राय दे रहा है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी इन्हें सपोर्ट मिला है।
देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर।
जय हिन्द ??— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2023
सोनू सूद ने किया पहलवानों का सपोर्ट
जहां अन्य लोगों की तरह सोनू सूद भी पहलवानों के सपोर्ट में उतरे है और उन्होंने उनके सपोर्ट में ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा ‘देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर। जय हिन्द।’ सोनी सूद के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इन पहलवानों का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में एक्ट्रेस ने पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण पर आवाज उठाई और कहा कि जो आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण है उनके खिलाफ कई इल्जामात है लेकिन फिर भी उनके खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं हुआ और ना ही उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तिफा दिया है। स्वरा ने वीडियो में यह भी कहा कि मैं उनका सपोर्ट इसलिए नहीं कर रही क्योंकि वो अंतर्राष्ट्रीय एथलीट है बल्कि इसलिए कर रही कि सोचिए जब देश के पहलवानों का ये हाल है तो आम लड़कियों की क्या हालत होगी।
Shameful that our top International athletes are forced to protest on streets against sexual harassment but accused BJP MP is being consistently shielded by the govt. #IStandWithMyChampions
Sack & investigate #BrijBhushanSharanSingh pic.twitter.com/XgndfzIzAT— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 28, 2023
स्वरा भास्कर भी समर्थन में उतरी
स्वरा ने आगे कहा कि जब देश के ये एथलीट कोई अवॉर्ड जीत कर लाते है तब तो सत्तारूढ़ दल के नेता इनके साथ फोटो खिंचवाते है लेकिन आज जब इन्हें इनकी अब जब इन्हें इनकी जरुरत है तब ये इनसे दूर है। वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा ‘शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है।’ #IStandWithMyChampions