News Room Post

Swara Bhaskar Covid Positive: ट्रोलर्स ने मांगी स्वरा भास्कर की मौत की दुआ, तो एक्ट्रेस ने यूं सिखाया सबक, बोलीं- ‘मुझे कुछ हुआ तो आपकी…

Swara Bhaskar Covid Positive: स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना हो गया है। उनका परिवार भी इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना अपने चरम पर पहुंचने लगा है। हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हो रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे इस वायरस की चपेट में आए हैं। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल है। स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना हो गया है। उनका परिवार भी इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। स्वरा भास्कर (swara Bhaskar) ने बताया था कि वो और उनका परिवार इस वक्त आइसोलेशन में हैं। स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कई लोगों ने उन्हें अपने और अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए कहा है। तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने उन पर भद्दे कमेंट भी किए हैं। अब अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही कुछ यूजर्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया। स्वरा भास्कर ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दिया है।

स्वरा भास्कर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उसमें वह टॉप ट्रेंडिंग में नजर आ रही हैं। एक दूसरे स्क्रीनशॉट में स्वरा को एक यूजर ने कोरोना होना साल की अच्छी खबर बताया है। एक यूजर ने तो स्वरा भास्कर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी कर दिया। ऐसे में खुद को ट्रोल करने वालों को स्वरा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। स्वरा ने उन लोगों के लिए लिखा, ‘और मेरे नफरती चिंटूज और ट्रोल्स जो मेरी मौत की प्रार्थना कर रहे हैं… दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो। मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी… घर कैसे चलेगा?’

ट्रोलर्स को जवाब देने से पहले स्वरा भास्कर ने उन लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके और उनके परिवार के लिए चिंता जाहिर की साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। स्वरा भास्कर ने अपनी फिक्र करने वाले यूजर्स का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘आप सभी के प्यार, इलाज की शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने के मैसेज के लिए धन्यवाद…बहुत मायने रखता है। माफ कीजिए, मैं हर एक को जवाब को देने में असमर्थ हूं लेकिन मैं दिल से आभारी हूं। अपना और अपने प्रियजनों का ख्लाल रखें।’

Exit mobile version