News Room Post

Swara Dance With Salman: कभी गणेश चतुर्थी पर सलमान संग डांस कर ट्रोल हुईं थी स्वरा भास्कर, इस साल नहीं किया सेलिब्रेट

Swara Dance With Salman: दरअसल साल 2019 में गणेश चतुर्थी के मौके पर सलमान खान ने मूर्ति विसर्जन में कई बॉलीवुड स्टार्स को न्योता दिया था। हालांकि सारी लाइमलाइट सलमान खान और स्वरा भास्कर के डांस ने लूट ली। ये पहला मौका था जब सलमान खान और स्वरा को एक साथ देखा गया था

swara

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर साल अपने घर में बप्पा का स्वागत बड़े ही धूम-धाम के साथ करते हैं। एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं और नाच गाने के साथ बप्पा को विदा करते हैं। इस बार भी एक्टर ने नाच-गाकर ही बप्पा को विदा दिया है। हालांकि इस बार सलमान के साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को नाचते हुए नहीं देखा गया,क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर की शादी को चुकी है और वो जल्द मां बनने वाली हैं।


डांस करने पर ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर

दरअसल साल 2019 में गणेश चतुर्थी के मौके पर सलमान खान ने मूर्ति विसर्जन में कई बॉलीवुड स्टार्स को न्योता दिया था। हालांकि सारी लाइमलाइट सलमान खान और स्वरा भास्कर के डांस ने लूट ली। ये पहला मौका था जब सलमान खान और स्वरा को एक साथ देखा गया था। स्वरा के अलावा एक्ट्रेस डेजी शाह भी सलमान के साथ डांस करती दिखीं थी। स्वरा और सलमान का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यूजर्स को स्वरा का सलमान के घर पर डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया है और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। यूजर्स का कहना था कि काम नहीं मिल रहा है तो सलमान के साथ डांस ही कर लिया जाए। क्या पता कोई फिल्म ही मिल जाए। कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को चमचा तक कह डाला था।


प्रेग्नेंट हैं स्वरा भास्कर

अब स्वरा किसी भी पब्लिक इंवेंट या स्टार के घर नजर नहीं आती हैं क्योंकि वो अपने निजी जीवन का आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल की शुरुआत में अपने ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद संग पहले कोर्ट मैरिज और फिर एक महीने बाद पूरे रीति रिवाज के शादी की थी। शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस ने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी।

Exit mobile version