नई दिल्ली। ‘वीरे दी वेडिंग’ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फोटोशूट में अकेली स्वरा ही नहीं हैं, बल्कि उनके पति फहाद अहमद भी नजर आ रहे हैं। कपल की फोटोज बहुत प्यारी हैं और अब वो अपने जीवन के नए चैप्टर में प्रवेश करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
बेबी बंप के साथ शेयर की फोटोज
स्वरा ने बेबी बंप के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में उनके पति फहाद अहमद भी दिख रहे हैं, जो होने वाले बेबी और पत्नी स्वरा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। स्वरा के चेहरे पर भी प्रेगनेंसी का ग्लो साफ दिख रहा है। एक्ट्रेस ने व्हाइट मैक्सी ड्रेस पहनी है और उसमें वो अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं। फहाद अहमद भी बेबी बंप पर प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ही समय बाद स्वरा और फहाद की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है और दोनों ही बेहद खुश हैं।
शेयर किया प्यारा सा वीडियो
प्यारी-प्यारी फोटोज को शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा- “कभी-कभी जीवन आपको अप्रत्याशित रूप से आशीर्वाद देता है और आपको आत्म-खोज और एकजुटता दोनों की यात्रा पर ले जाता है! हमारे जीवन के इस विशेष समय को @memoriesbybarkha के लेंस द्वारा इतनी सरलता से, ईमानदार और सहज तरीके से और बहुत खूबसूरती से कैद किया गया है .. हमें उत्साहित करने के लिए @kaushikanu और @prifreebee को विशेष धन्यवाद!। गौरतलब है कि 6 जनवरी को स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी की। शादी के कुछ समय ही स्वरा के गर्भवती होने की खबर आई थी।