News Room Post

Taapsee Pannu On Romance With SRK: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ रोमांस करना तापसी पन्नू को नहीं आया रास!, खुलकर बोलीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को किंग ऑफ़ रोमांस कहा जाता है। किंग खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, परदेस, दिल तो पागल है, वीर जारा, कल हो न हो जैसी एक से बढ़कर एक रोमांटिक फ़िल्में देकर साल दर साल हर जेनरेशन को होपलेसली रोमांस करना सिखाया है। हर 10 में से आठ महिला किंग खान की दीवानी देखने को मिलती है। शाहरुख खान महिलाओं के बीच अथाह पॉपुलर हैं। लड़कियां उन्हें अपना पहला प्यार तक समझ बैठती हैं। हर लड़की जहां किंग खान के साथ रोमांस करने को बेक़रार रहती है वहीं एक एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि रोमांस किंग शाहरुख खान के साथ रोमांस करना मुश्किल है। जी हां चौंक गए न आप भी, तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…

शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करने को बेहद डिफिकल्ट टास्क बताने वाली ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि शाहरुख़ की हालिया रिलीज फिल्म ”डंकी” में उनकी को-स्टार तापसी पन्नू हैं। जी हां, तापसी पन्नू ने SRK के साथ रोमांस को बेहद कठिन बताया है। दरअसल, तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि- ”जब आपकी आंखें उनसे (SRK) से मिलती हैं, जब आपको वो उन भावों से देख रहे होते हैं। तो आपके मन में तुरंत उन क्लासिक रोमांटिक फिल्मों की यादें ताजा हो जाती है जो उन्होंने की हैं और हमने उन फिल्मों में उन्हें प्यार किया है।

आप उस याद में खो जाते हैं जो आपने उन्हें फिल्मों में देखा है और बहुत प्यार किया है। चूंकि हमारे अधिकांश दृश्य एक साथ थे, शुरुआती दिनों के दौरान जब वह मुझे बहुत प्यार से देखते थे तो खुद को उस पल में फ्रीज़ न करते हुए सीन्स पर ध्यान देना बहुत मुश्किल था।”

बता दें कि शाहरुख़ खान 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म डंकी की सक्सेस के साथ एक ही साल में लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर बन गए हैं। 120 करोड़ में बनी शाहरुख़ खान की डंकी की अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह अभी तक 177 करोड़ 74 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version