News Room Post

Taapsee Pannu Troll: मां लक्ष्मी के डिजाइन वाला हार पहनकर लोगों के निशाने पर आई तापसी, यूजर्स ने कहा- उर्फी तो वैसे ही बदनाम…

tapsee

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ- साथ अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मे रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कंगना को लेकर बयान दिया था कि वो जब भी उनसे मिलेंगी तो सामने से हाथ मिलाएंगी। कंगना और तापसी की जंग बहुत पुरानी हैं…हालांकि इस बार एक्ट्रेस अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं जिसमें उन्होंने डीप नेक गाउन पहना हैं। एक्ट्रेस को ट्रोलिंग अपने हैवी नेकलेस की वजह से झेलनी पड़ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

तापसी ने किया मां लक्ष्मी का अपमान

तापसी पर यूजर्स हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं और उन्हें शर्म करने के लिए कह रहे हैं। बीते दिनों तापसी को लैक्में फैशन वीक में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते देखा गया है। एक्ट्रेस इस दौरान रेड प्रिंसेस गाउन में दिखी थी, जिसके साथ उन्होंने हैवी टेम्पल ज्लैवरी कैरी की थी। इस ज्वेलरी पर गॉडेस की प्रतिमा उकेरी गई है, जिसे यूजर्स मां लक्ष्मी से कंपेयर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि तापसी लोगों की भावनाओं को भड़काने का एक मौका नहीं छोड़ती है तो कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनका पुराना ट्रोलिंग वाला बयान याद दिला दिया। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या कहा।


यूजर्स ने निकाली भड़ास

एक यूजर ने लिखा- वल्गर फोटो…मां लक्ष्मी का अपमान किया जा रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बकवास है ये..किसी भी धर्म के प्रति चिन्ह का सम्मान करना आपका काम है..एक एक्ट्रेस होने के नाते ये आपको पता होना चाहिए। एक यूजर ने तो तापसी को उर्फी जावेद से ही कम्पेयर कर दिया। यूजर ने लिखा कि उर्फी जावेद तो बेवजह बदनाम है, अश्लीलता तो कोई उनसे सीखे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब आपको फिल्में मिलनी कम हो जाए तो यही सब करना पड़ता है….। इस तरह के तमाम कमेंट्स आपको फोटो के नीचे देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version