नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शाहरुख खान के साथ डंकी में काम किया है, जिसमें दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखी गई, हालांकि तापसी के लिए शाहरुख खान के साथ रोमांस करना मुश्किल था। अब शाहरुख हैं कि रोमांस के किंग, तो हर किसी को उनके साथ काम करने में घबराहट होती ही है लेकिन डंकी करने के बाद तापसी के तेवर बदल गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि यूजर्स का कहना है, जिन्होंने तापसी को बदला-बदला महसूस किया। वो कैसे…हम बताते हैं।
जिम वियर में दिखीं तापसी पन्नू
तापसी पन्नू को हाल ही में जिम वियर में देखा गया। उन्होंने ब्लैक जिम वियर पहना था और उसके साथ हाफ हुडी पहनी थी। एक्ट्रेस का लुक बहुत कूल था लेकिन यूजर्स को इस बार तापसी का अंदाज बदला-बदला लगा। दरअसल पहली बार पैपराजी को देखकर तापसी ने हाथ जोड़े और सबको थैंक्स कहा। पैपराजी ने तापसी को रोकने के लिए कहा और एक्ट्रेस रुकी भी। तापसी का ये नरम दिल अंदाज देखकर यूजर्स भी हैरान हो गए क्योंकि अभी तक एक्ट्रेस को पैपराजी पर सिर्फ भड़के हुए देखा गया है। पैपराजी के प्रति अपने व्यवहार को देख कर वो कई बार ट्रोल हो चुकी है।
यूजर्स ने लिए मजे
एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को लेकर ये तक कह दिया था कि उसकी फिल्म जिसको देखनी है देखे..नहीं को खुशी से बायकॉट कर सकता है। उन्होंने खुद कहा था कि प्लीज उनकी फिल्म को बॉयकॉट करो। अब उस वीडियो पर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- अक्ल ठिकाने आ गई शायद, इसलिए आज अच्छा व्यवहार कर रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- एटीट्यूट की फैक्टरी। एक अन्य ने लिखा- उनका व्यवहार जया बच्चन के यंगर वर्जन जैसा है। वीडियो को नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट देखने को मिल जाएं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ देखा गया था।