News Room Post

TMKOC: नहीं रहे तारक मेहता के आत्माराम-तुकाराम भिड़े! वायरल खबर पर एक्टर ने लाइव आकर कहा- अभी जिंदा हूं…

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर खबरें वायरल होती हैं जिसमें किसी स्टार या मंत्री के निधन का दावा किया जाता है। इसके अलावा दावे को सच करने के लिए फेक फोटोज का सहारा लिया जाता है। अब टीवी के एक जाने-माने कलाकार के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम-तुकाराम भिड़े अब नहीं रहे हैं। खबर सामने आने के बाद फैंस परेशान है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ है नहीं..। सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की फेक खबर वायरल की जा रही है।

निधन की खबरों पर आया एक्टर का रिएक्शन

अब खुद आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। एक्टर ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो बिल्कुल ठीक है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल फेक खबरों पर यकीन ना करें। उन्होंने वीडियो में कहा- हैलो..नमस्कार, कैसे हैं आप सब..मैं काम पर हूं…एक शख्स ने एक न्यूज शेयर की है…मैं इसलिए लाइव आया हूं..क्योंकि मैं नहीं चाहता की आप लोग परेशान हो। सोशल मीडिया पर आग से भी तेज चीजें फैलती हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और शूटिंग कर रहा है। जिसने भी ये कांड किया है प्लीज वो ऐसा ना करें और भगवान उसे सद्बुद्धि दें..। तारक मेहता के सभी एक्टर बिल्कुल ठीक और अच्छे हैं।


वायरल होती रहती हैं खबरें

गौरतलब है कि  ये पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार के मौत की फेक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी और शिवाजी सतम समेत कई स्टार्स की मौत की झूठी खबर आमने आ चुकी है।  कई बार तो स्टार्स को खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी है।

Exit mobile version