नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा है। एक्टर ने अपने पिता पी खुराना को खो दिया है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता पंडित पी. खुराना का 19 मई को इस दुनिया को अलविदा कह गए। आयुष्मान के पिता कई दिनों से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी से लड़ते-लड़ते एक्टर के पिता अब इस दुनिया से चल बसे। पिता के निधन के बाद से ही एक्टर ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है। अब इसी बीच आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने जंतर-मंतर में बैठे पहलवानों पर अपनी टिप्पणी दी है।
ताहिरा ने वीडियो क्या साझा
ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कविता के रूप में कहती नजर आ रही है कि समाचार पत्र पढ़ना शुरू करें ये आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। मैंने अपने बच्चों से कहा जो इस उम्र में मिट्टी के आटे की तरह ढल जाते हैं। कागज सौंपना और फिर शर्म से पीछे हटना, हमारी महिला पहलवानों की सुर्खियां सुनने के लिए संघर्ष कर रही थीं, जिसने खेल को बदल दिया। अभी कुछ दिन पहले मेरा बेटा एक ऐसी टीम के लिए खड़ा था जो कि gender equality की बात कर रहा था और यहां असली दुनिया अपनी दोषपूर्ण मानसिकता को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ताहिरा ने अपने वीडियो में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी और बेटे के बीच कभी अंतर नहीं किया है। इन पहलवानों को वह ‘नेशनल हीरो’ के रूप में देखती हैं।
पहलवानों के सपोर्ट में बोली आयुष्मान की पत्नी
ताहिरा ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘जद्दोजहद जारी है, होड़ जारी है।’ ताहिरा ने अपने वीडियो में बताया कि कैसे उनका पूरा परिवार इन देश के पहलवानों को सपोर्ट करता है और उनसे इंस्पायर भी है। ताहिरा के इस वीडियो को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं एक यूजर ने ताहिरा का सपोर्ट करते हुए लिखा इसे बेहतर नहीं लेख नहीं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मुझे बहुत खुशी है कि आप इसे आवाज दे रही हैं क्योंकि मुझे भारत में जनता तक पहुंचने के लिए आवाज उठाने वाला कोई और नहीं दिखता जो दुर्भाग्य से ऐसा कर रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा बहुत अच्छी तरह से कहा। वहीं एक यूजर ने लिखा कम से कम कोई तो बोल रहा है।