News Room Post

Tamannaah Bhatia: काम से ब्रेक लेकर विजय के साथ छुट्टियों मना रही हैं तमन्ना!, बिकिनी पहन रेत पर लेटकर दिए ग्लैमरस पोज

TAMANNA

नई दिल्ली।बॉलीवुड के नए लवबर्ड्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जब भी साथ होते हैं तो बाते बनना लाजमी हैं। दोनों के प्यार के चर्चे बॉलीवुड गलियारों का हॉट टॉपिक रह चुके हैं। हालांकि दोनों ही मीडिया के सामने अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुके हैं। अब कपल को मालदीव के बीच पर रोमांटिक हॉलीडे मनाते  हुए देखा गया, हालांकि फोटोज में सिर्फ तमन्ना है लेकिन कहा जा रहा है कि कपल मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताकर आया है, तो चलिए एक्ट्रेस की हॉलीडे की फोटोज पर नजर मारते हैं।


मालदीव में छुट्टियां मना रहा कपल

भले ही तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी फोटोज शेयर की हैं लेकिन दावा किया जा रहा है कि दोनों साथ में मालदीव में छुट्टियां बिताकर आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को साथ में वेकेशन से लौटते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर छाई वेकेशन की फोटोज को देखकर फैंस का कहना है कि ये फोटोज विजय ने ही क्लिक की हैं। दरअसल तमन्ना ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बिकिनी पहने दिख रही हैं और बीच किनारे रेत पर पोज देती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने एक साथ कई सारी फोटोज शेयर की है, जिन्हें देखकर आपका भी वेकेशन पर जाने का मन करेगा।


पिंक बिकिनी में दिखी तमन्ना

तमन्ना फोटो में कॉफी के मजे लेते भी दिख रही है और आराम से हर पल को एंजॉय कर रही हैं। पहली ही फोटो में तमन्ना पिंक बिकिनी पहन कर अपनी ग्लैमरस बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। अब  जेलर और आखिरी सच फिल्म के बाद एक्ट्रेस भी ब्रेक लेने के मूड में हैं और अपने पार्टनर के साथ समय बिता रही हैं। गौरतलब है कि तमन्ना और विजय को काफी बार एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया जा चुका है। कपल को अक्सर मूवी डेट पर भी देखा गया है। विजय मीडिया के सामने कह चुके हैं कि वो अपने रिश्ते को मिल रही लाइमलाइट को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि वो धीरे-धीरे इन चीजों की भी आदत लगा रहे हैं।

Exit mobile version