नई दिल्ली। बॉलीवुड का हॉट कपल कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने प्यार को फ्लॉन्ट करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। दिवाली पार्टी से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग तक में दोनों को साथ अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हुए देखा गया है।फैंस भी दोनों को साथ देखकर खूब प्यार लुटाते हैं। अब लगता है कि कपल अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाना चाहता है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधना चाहता है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोनों ने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
जल्द कर सकती हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और अब इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसके अलावा तमन्ना के माता-पिता भी चाहते हैं कि दोनों शादी कर लें। तमन्ना पर लगातार उनके माता-पिता का प्रेशर है कि वो जल्दी शादी कर लें। ‘तेलुगु सिनेमा’ की रिपोर्ट की मानें तो अब दोनों अपने माता-पिता की बाद पर विचार कर रहे हैं और फिलहाल एक्ट्रेस के पास कोई फिल्म भी नहीं है।
उन्होंने ‘जेलर’ के बाद कोई फिल्म भी साइन नहीं की है, वो सिर्फ अपने रिश्ते पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि कपल की तरफ से शादी को लेकर कोई बात नहीं कही गई है लेकिन हां अगर ये बात सच निकलती है तो फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और कोई नहीं होगी।
शादी को लेकर कर चुकी हैं खुलकर बात
अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बोलने वाली तमन्ना अपनी शादी के लेकर भी खुलकर बात कर चुकी हैं। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक टिक पाएंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अपना करियर 18 साल की उम्र में शुरू किया था। मुझे लगता था कि 10 साल काम करने के बाद 30 की होते-होते मेरी शादी हो जाएगी और बच्चे भी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं इतना लंबा टिक पाऊंगी।आज मेरी जिंदगी काफी अलग है, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। 30 की उम्र में मुझे लगने लगा कि ये तो शुरुआत है और खुद को एक जन्में बच्चे की तरफ फील करने लगी।
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि शादी करने का सही वक्त वही होता है, जब आप खुद इसके लिए तैयार हो। शादी एक बड़ी जिम्मेदारी और इसे निभाने में बहुत मेहनत लगती है। ये बिल्कुल एक नए पौधे की तरह है, जिसे पेड़ बनने तक बहुत सारी देखभाल की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि आप ये जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं तो सब ठीक है।