नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे ज्यादा रहते हैं। एक्ट्रेस की गिनती सबसे खूबसूरती एक्ट्रेसेस में होती है।तमन्ना फिल्मों से लेकर ओटीटी तक पर काफी अच्छा कर रही हैं,जिसके साथ ही वो नेटवर्थ की मामले में भी काफी आगे निकल गई हैं। एक्ट्रेस की कमाई और कुल संपत्ति आपको हैरान कर देगी। तो चलिए जानते हैं कि तमन्ना भाटिया कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं, वो भी सिर्फ अपने बलबूते पर।
17 साल में बना ली इतने करोड़ की संपत्ति
तमन्ना भाटिया पीछे 17 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। पहले सिर्फ फिल्मों में काम करती थीं लेकिन अब ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें को तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए भी करोड़ों लेती हैं।
एक फिल्म का लेती हैं इतना करोड़
17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय तमन्ना भाटिया एक फिल्म करने का 7 करोड़ लेती है। इतना ही फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए एक्ट्रेस 2-3 करोड़ लेती हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ आइटम नंबर करने के लिए 4 करोड़ रुपये लिए थे। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तमन्ना 1-2 करोड़ लेती हैं। इसमें मोबाइल प्रीमियर लीग, फैंटा,चंद्रिका आयुर्वेदिक साबुन, सिलिकॉन मोबाइल्स भी शामिल है।
ज्लैवरी स्टोर की मालकिन हैं तमन्ना
तमन्ना के फिल्मों के अलावा कई और कमाई के सोर्स हैं। उन्होंने साल 2018 में खुद का आभूषण ई-कॉमर्स स्टोर भी लॉन्च किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस शुगर कॉस्मेटिक की इक्विटी पार्टनर भी हैं।
जुहू में है करोड़ों का अपार्टमेंट
तमन्ना 16.6 करोड़ रुपये की कीमत वाले जुहू-अपार्टमेंट की मालकिन हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ रहती हैं। कार के मामले में एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट,मित्सुबिशी पजेरो और बीएमडब्ल्यू 320i भी है, जिसकी कीमत ही करोड़ों में है।