News Room Post

Tamannaah Bhatia: इंटीमेट सीन्स देकर लोगों के निशाने पर तमन्ना भाटिया, भड़के यूजर्स ने कहा- पैसों के लिए कुछ भी!

नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अब तक बड़े पर्दे पर काफी सिंपल रोल प्ले किये हैं। किसी ने भी एक्ट्रेस को अभी तक बोल्ड अवतार में नहीं देखा है। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 18 साल हो चुके हैं लेकिन अब जाकर एक्ट्रेस ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को भी लस्ट स्टोरी-2 में तोड़ दिया है। आज एक्ट्रेस की ओटीटी रिलीज जी करदा रिलीज हुई है, जिसे फैंस अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस सीन्स देकर सबको हैरान कर दिया है, हालांकि फैंस तमन्ना के इस नए अवतार को हजम नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें भयंकर तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

 इंटीमेट सीन्स देकर लोगों के निशाने पर तमन्ना

फिल्म जी करदा में तमन्ना ने बेहद बोल्ड सीन्स दिए हैं। कुछ सीन्स में एक्ट्रेस हद से ज्यादा इंटीमेट सीन्स देती भी दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर तमन्ना के टॉपलेस सीन्स को जमकर वायरल किया जा रहा है और एक्ट्रेस को कोसा भी जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि तमन्ना ने पैसों के लिए सनी लियोनी बनना पसंद किया तो कोई साउथ के कल्चर पर उंगुली उठा रहा है।

कुछ यूजर्स का कहना है कि पॉपुलैरिटी पाने के लिए एक्ट्रेस ने ये सब किया है, हालांकि तमन्ना पहले ही एक इंटरव्यू में साफ कर चुकी हैं कि वो अपने खुद के तय फ्रेम को तोड़ना चाहती थी और दर्शकों के लिए ही कुछ अलग करना चाहती थी।

सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स तमन्ना के बोल्ड अवतार को हजम नहीं कर पा रहे हैं और एक्ट्रेस को इंटीमेट सीन्स देने के लिए मना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तमन्ना ने साल 2016 में कहा था कि वो कभी स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स नहीं देंगी लेकिन साल 2023 में वो ये क्या कर रही हैं।

एक अन्य ने लिखा- पैसा मैटर करता है भाई। जबकि सीन्स को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर फिल्म कौन सी है और इसे कहां  देख सकते हैं।

Exit mobile version