News Room Post

Tamil Actor Sarath Babu Passes Away: नहीं रहे तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू, मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई मौत

SARATH BABU

नई दिल्ली। तमिल सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। तमिल के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर सरथ बाबू का निधन हो गया है। एक्टर का आज सोमवार को ही हुआ है। एक्टर ने अंतिम सांस हैदराबाद में 71 साल की उम्र में ली है। बीते काफी समय से सरथ का इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई है। खबर सामने आने के बाद से तमिल सिनेमा में शौक की लहर दौड़ पड़ी हैं। हर कोई एक्टर को नम आंखों से आखिरी विदाई दे रहा हैं।

एक्टर का असली नाम  है कुछ और

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते महीने से लगातार एक्टर की तबीयत खराब चल रही थी। पहले एक्टर का इलाज  बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया गया था। एक्टर sepsis नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जिसमें लीवर, किडनी और फेफड़े जैसे अंग ठीक से काम नहीं करते हैं। फिल्मी करियर और निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो एक्टर का असल नाम सरथ नहीं बल्कि  सत्यम बाबू दीक्षितुलु था,जिनका जन्म 1951 में हुआ था। एक्टर की किस्मत बालाचंदर निर्देशित फिल्म पट्टी प्रवेशम थी, हालांकि एक्टर ने डेब्यू 1973 से फिल्म राम राज्यम के साथ किया था। इस फिल्म से एक्टर को खास पहचान नहीं मिली थी।

कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में किया काम

तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा एक्टर ने मलयालम फिल्मों में भी अपना सिक्का जमाया। उन्होंने पूनलामझा, अमृता वार्शिनी, सरपंचरम, नीला,रणचंडी और धन्या जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

Exit mobile version