News Room Post

Gadar 2: तारा और सकीना ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से जीता दिल, रिलीज हुआ आइकॉनिक गाना “मैं निकला गड्डी लेके”

gadar-2(1)

नई दिल्ली। 22 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म करते हुए गदर-2 पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म गदर-2 कई मायनों में खास है, क्योंकि ये फैंस के लिए सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि इमोशन है। फिल्म के आइकॉनिक गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। गदर के पहले पार्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। अब फिल्म का सबसे हिट क्या सुपरहिट गाना मैं निकला गड्डी लेकर रिलीज हो गया है। गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

सोशल मीडिया पर छा गया गाना

फिल्म के दूसरे पार्ट में गाने को नए तरीके से रिक्रिएट किया गया है। गाने मैं निकला गड्डी लेकर में इस बार सकीना और तारा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने में तारा सिंह सकीना पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे है, जबकि उनके बेटे जीते भी अपने पिता के कदम से कदम मिला रहे हैं। गाने को लोहड़ी त्यौहार के दिन फिल्माया गया है।


लुक की बात करें तो सकीना डार्क पिंक गरारा में दिख रही हैं, जबकि तारा सिंह अपने एवरग्रीन अवतार में दिख रहे हैं। गाने की शुरुआत ही जीते से होती है, जो अपने पिता से मोटरसाइकिल की डिमांड करता है लेकिन तारा सिंह मना कर देते हैं, जिसके बाद सकीना बड़े प्यार से तारा सिंह को बाइक लेने के लिए कंवेंस करती हैं।


आनंद बख्शी ने लिखा है गाना

गाना एक परिवार के प्रेम को दिखा रहे हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ खुशियां हैं। प्यारे से गाने को आनंद बख्शी ने दिखा है, जबकि इसे उदित नारायण और आदित्य नारायण बाप ने मिथुन के साथ मिलकर गाया है। गौरतलब है कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और 22 साल बाद फैंस को तारा सिंह बड़े पर्दे पर देखेंगे। लेकिन इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान पार करने वाले हैं। फिल्म में एक्शन और इमोशन दोनों देखने को मिलने वाला है।

Exit mobile version