नई दिल्ली। पहले ‘पठान’ फिर ‘जवान’ और अब ‘डंकी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान लगता है बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस फिल्म का फैंस के बीच में काफी बज बना हुआ है और किंग खान भी इससे दर्शकों का एक्साइट्मेंट बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। Dunki Drop 3: इसी सिलसिले में शाहरुख़ खान ने अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ”डंकी” के दूसरे गाने ”निकले थे कभी हम घर से” का टीजर रिलीज कर दिया है। इस गाने को मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। गाने का टीजर रिलीज करने के साथ शाहरुख़ खान ने बहुत प्यारा कैप्शन भी लिखा है।आइए जानते हैं क्या है गाने में खास…
”निकले थे कभी हम घर से”
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म डंकी का दूसरा गाना ”निकले थे कभी हम घर से” का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में गाने के चंद बोल ”निकले थे कभी हम घर से घर दिल से मगर नहीं निकला, घर बसा हर धड़कन में क्या करें हम ऐसे दिल का” सुनाई देते हैं। गाने के बोल को सुनकर ये तो पता चल गया ये बेहद ही इमोशनल गाना होने वाला है। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। वहीं गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज से नवाजा है।
आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है… अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है।
हम सब कभी ना कभी अपने घर से……— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2023
शाहरुख ने लिखा खास कैप्शन
”निकले थे कभी हम घर से” से का टीजर शेयर करने के सत्यः ही शाहरुख़ खान ने एक खास कैप्शन भी लिखा है किंग खान ने लिखा है- ‘आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है… अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी ना कभी अपने घर से… गाँव से… शहर से… दूर निकल जाते हैं, ज़िंदगी बनाने के लिए। लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है… देश में ही रहता है। मेरा फेवरेट फ्रॉम डंकी।’