News Room Post

Bloody Daddy Teaser: शाहिद कपूर की फिल्म ‘Bloody Daddy’ का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों ने कर डाली ऐसी डिमांड

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कभी अदित्या तो कभी कबीर सिंह बनकर लोगों का अपना दीवाना बना चुके शाहिद कपूर अब ओटीटी की दुनिया में भी धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ को दर्शकों का बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है। अभी फैंस के बीच शाहिद की ‘फ़र्ज़ी’ का फीवर ख़त्म भी नहीं हुआ था कि एक्टर ने अपनी एक और ओटीटी रिलीज फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का फर्स्ट लुक और टीजर जारी कर दर्शकों को सरप्राइज कर दिया है। शाहिद की फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर एकदम बवाल है, जिसमें एक्टर का खूंखार अंदाज नजर आ रहा है। फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के टीजर में शाहिद हाथ में चाकू लिए गुंडों से मार-धार करते दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के टीजर में शाहिद का ये खौफनाक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यही वजह है आते ही शाहिद की इस नई फिल्म के टीजर ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। शाहिद कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में ऐसा रोल कभी पहले प्ले नहीं किया है। उनका ये खूंखार अंदाज दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके फैंस इस फिल्म को ओटीटी के बजाय मूवी थियेटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के टीजर को शेयर किया है और इस फिल्म के टीजर की तारीफ़ की है।वहीँ दूसरी ओर फैंस रिएक्शन की बात करें तो दर्शक फिल्म में शाहिद के लुक की तुलना जॉन विक से भी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।

Exit mobile version