News Room Post

Indian Police Force Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू सीरीज Indian Police Force का टीजर रिलीज, वर्दी पहनकर शिल्पा और विवेक के साथ दिखाया दम

Indian Police Force Teaser: लो आ गया ''शेरशाह'' सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड वेब सीरीज ''इंडियन पुलिस फ़ोर्स'' का टीजर। रोहित शेट्टी के इस नए कॉप यूनिवर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय कॉप बनकर दिखा रहे हैं अपना दम-खम...

नई दिल्ली। करण जौहर के ”स्टूडेंट्” से ”शेरशाह” बने बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू वेब सीरीज ”इंडियन पुलिस फ़ोर्स” का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मच अवेटेड सीरीज से एक्टर्स के लुक सामने आने के बाद से लोग इसके टीजर और ट्रेलर का भी पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में आज इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ”इंडियन पुलिस फ़ोर्स” के टीजर ने फैंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्माण रोहित शेट्टी ने किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। चलिए अब जानते हैं क्या है इस ट्रेलर में खास!

क्या है टीजर में खास!

”इंडियन पुलिस फाॅर्स” के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस वर्दी में नजर आ रहे हैं जो देश को दुश्मनों से बचाने के लिए मर-मिट जाने का जज्बा रखते हैं। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक शहर जहां बॉम ब्लास्ट की वजह से कई मासूमों की जान जा चुकी है। खाकी वर्दी में सिद्धार्थ मल्होत्रा आतंकवादियों नापाक मंसूबों पर पानी फेरना चाहते हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय सिद्धार्थ के साथ देश को आतंकवादियों से बचाने के मिशन पर हैं।

सिद्धार्थ ने शेयर किया टीजर

सीरीज के टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ”आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो इंडियन पुलिस फोर्स लाने के लिए उत्साहित हूं। कॉप यूनिवर्स के मास्टर रोहित शेट्टी के साथ नई वर्दी में वापस आया हूं।” बता दें कि ”इंडियन पुलिस फ़ोर्स” 19 जनवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा।

Exit mobile version